कानपुर के लाल पवन यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव: अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, "कुछ याद उन्हें भी कर लो, जो लौट के घर न आए" के लगे नारे

कानपुर के लाल पवन यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव: अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़,

कानपुर, अमृत विचार। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोर जिले में सेना के जवानों को लेकर जा रहा आर्मी का ट्रक खाई में गिरने से कानपुर के लाल पवन यादव की मौत हो गई थी। मंगलवार को उनका शव शिवराजपुर के दुर्गापुर गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजन, रिश्तेदारों के साथ ग्रामीणों के भी आंसू छलक आए। अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। 

Army Officer Died 1

आसपास गांव के भी सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे। सेना के जवान पार्थिव शरीर लेकर दुर्गापुर गांव पहुंचे। जब तक सूरज चांद रहेगा पवन भैया तेरा नाम रहेगा, पवन भैया अमर रहे हैं,"कुछ याद उन्हें भी कर लो, जो लौट के घर न आए"अंतिम सलामी पवन यादव को, देश से बढ़कर कुछ भी नहीं के नारे लगे। इस दौरान बलिदानी के बलिदान को स्थानीय लोगों ने सलामी दी।

Army Officer Died 2

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोर में हुआ था हादसा

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बड़ा हादसा हुआ है। सेना का एक वाहन खाई में गिर गया था। हादसे में चार सैनिकों की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि फिसलन के कारण सेना का एक ट्रक पहाड़ी से नीचे खाई में गिर गया। इस हादसे में चार जवानों की मौत हो गई। जिसमें शिवराजपुर के दुर्गापुर गांव निवासी सत्येंद्र यादव के पुत्र पवन यादव की भी मौत हो गई। 

Army Officer Died 3

नेता, अफसरों ने दी श्रद्धांजलि

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, राज्य मंत्री  प्रतिभा शुक्ला बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, राज्यमंत्री प्रतिभ शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख राजेश शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख शुभम बाजपेयी, सपा नेत्री रचना सिंह, पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला, पूर्व मंत्री अरुणा कोरी, जिला पंचायत सदस्य कार्तिकेय शुक्ला, डीएम राकेश कुमार सिंह, एडीएम, एसडीएम, डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह, एसीपी समेत पुलिस फोर्स ने श्रद्धांजलि दी।

पुष्प अर्पित कर बिलख पड़े बच्चे, देखें तस्वीरें...

Kanpur

Kanpur 1

Kanpur 2

Kanpur 3

Kanpur 14

ये भी पढ़ें- गुजरात के पोरबंदर में हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से कोस्टगार्ड पायलट की मौत: आज पार्थिव शरीर पहुंचेगा Kanpur, यहां होगा अंतिम संस्कार