एक्शन में बहराइच पुलिस: 1000 से अधिक वाहनों का किया चालान, एसपी के निर्देश पर चला अभियान

एक्शन में बहराइच पुलिस: 1000 से अधिक वाहनों का किया चालान, एसपी के निर्देश पर चला अभियान

बहराइच, अमृत विचार। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाया। पुलिस ने एक हजार से अधिक वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की। आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के निर्देशन में वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। 

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि शहर के विभिन्न थानों की पुलिस के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों की जांच की गई। जिसमें बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। 

cats

इससे वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। पुलिस को चौक चौराहों पर देखकर लोग गली और मोहल्ले से वाहन ले जाने को मजबूर हुए। शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले लोगों का भी चालान काटा गया।

वाहनों पर हुई कार्रवाई एक नजर में
बिना सीट बेल्ट 410
बिना हेलमेट     1646
तीन सवारी  974
बिना नंबर प्लेट 216
हाई सिक्योरिटी 167
हाई सिक्योरिटी 167  
प्रेसर हॉर्न 55
मोडिफाइड साइलेंसर 23
शराब पीकर वाहन 384

यह भी पढ़ें:-सुप्रीम कोर्ट से आसाराम को राहत, मेडिकल आधार पर दी अंतरिम जमानत, जानें पूरा मामला