मुरादाबाद : ट्रक व लाखों का माल ठिकाने लगाने वाले गिरोह का खुलासा, तीन दबोचे...ट्रक चालक समेत चार फरार
एसपी सिटी ने प्रेसवार्ता में किया खुलासा, निशानदेही पर लाखों रुपये के लोहे के छल्ले और ट्रक बरामद, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम कर रही छापेमारी
ट्रक चोरी और माल चोरी का खुलासा करते एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह।
मुरादाबाद, अमृत विचार। मूंढापांडे पुलिस ने बीच रास्ते ट्रक समेत लाखों रुपये का माल ठिकाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए मुजफ्फरनगर व बिजनौर के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर ठिकाने लगाया गए लाखों रुपये की कीमत के लोहे के छल्ले व ट्रक बरामद किया है। ट्रक को पश्चिम बंगाल की कंपनी से लोहे का लगभग 42 टन तार को लादकर गाजियाबाद की बंसल वायर इंटस्ट्रीज जाना था।
इस मामले में सोनीपत हरियाणा निवासी ट्रक स्वामी राहुल द्वारा 23 दिसंबर को मूंढापांडे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि लाखों का सामान समेत ट्रक चोरी हो गया है। चालक व हेल्पर का भी पता नहीं चल सका है। इसके बाद ही मूंढापांडे पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने कई दिन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करके गिरोह का पर्दाफाश हो गया।
रविवार को पुलिस लाइन में एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने पत्रकार वार्ता में इस घटना का खुलासा किया। उन्होंने पकड़े गए आरोपियों के नाम भूरा उर्फ मुज्जमिल निवासी ग्राम छज्जुपुरा थाना हल्दौर जिला बिजनौर, आबिद निवासी मुश्तरक थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर व अरसद निवासी ग्राम बलीपुरा थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर बताए। पूछताछ में तीनों ने फरार साथियों के नाम ट्रक चालक विमल भाटिया निवासी मालखाना पट्टी समाना पंजाब, हेल्पर जितेन्द्र निवासी ग्राम ढकाला, पटियाला पंजाब, अरशद राणा निवासी मोहल्ला मुश्तरक थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर व शाहिद कबाड़ी निवासी मोहल्ला मुश्तरक थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर बताए।
एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर हैं। इन्होंने पूरा गिरोह बना रखा है। बीच रास्ते में लाखों रुपये का माल ठिकाने लगा देते हैं। आरोपियों ने पूछताछ में कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। मूंढापांडे पुलिस ने घंटों तक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इसके बाद ही बिजनौर के हल्दौर से 25 दिसंबर को ट्रक बरामद किया गया था। तभी से ट्रक के चालक व हेल्पर की तलाश की जा रही थी। सीसीटीवी कैमरों के जरिए ही आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिल सकी। एसपी सिटी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में पंजाब समेत संभावित ठिकानों पर पुलिस को भेजा जाएगा। जल्द ही फरार अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : खनन के पैसों के बंटवारे को लेकर भिड़े दो पक्ष, लहराए तमंचे...5 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज