Chahal and Dhanashree Divorce : क्या युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ले रहे हैं तलाक? इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो

Chahal and Dhanashree Divorce : क्या युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ले रहे हैं तलाक? इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो

नई दिल्ली। भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक की खबरें तेज हो गई हैं। कहा जा रहा है कि दोनों का तलाक होना तय है। क्योंकि दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इतना ही नहीं क्रिकेटर ने वाइफ धनश्री के साथ सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है। जबकि धनश्री ने अनफॉलो तो किया, लेकिन तस्वीरों को अब तक डिलीट नहीं किया है। इस खबर से फैंस के बीच काफी हलचल मच गई है।

https://www.instagram.com/p/C9w46qyJDvp/?img_index=1

 करीबी सूत्रों ने बताया कि तलाक की अफवाहें सच हैं। उन्होंने कहा, तलाक अपरिहार्य है और इसे ऑफिशियल होने में बस कुछ ही समय बाकी है। उनके अलग होने के सटीक कारण अभी तक मालूम नहीं हैं। लेकिन यह साफ है कि कपल ने अपने जीवन को अलग-अलग आगे बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि, अभी तक चहल या फिर धनश्री की तरफ से तलाक को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

आपको बता दें कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने 11 दिसंबर 2020 में शादी की थी। झलक दिखला जा 11 में धनश्री ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया था। उन्होंने कहा, 'लॉकडाउन में मैच नहीं हो रहे थे और सभी क्रिकेटर घर पर बैठे बोर हो रहे थे। उसी दौरान युजवेंद्र ने एक दिन डांस सीखने का फैसला किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर मेरे डांस वीडियो देखे थे। मैं पहले डांस सिखाती थी। उन्होंने मुझसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया। मैं मान गई।'

ये भी पढे़ं : आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा...आर.डी.बर्मन ने जादुई संगीत से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध