कानपुर के चर्चों में खुशी का माहौल: सेंटा क्लॉज की वेशभूषा में नजर आए बच्चे, क्रिसमस डे की देखें शानदार PHOTOS
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में क्रिसमस डे पर सुबह से ही चर्चों में लाेगों का आना जारी है। शहर के प्रमुख गिरजाघर अशोक नगर स्थित सेंट फ्रांसिस चर्च, सिविल लाइंस स्थित मैथाडिस्ट चर्च, बड़ा चौराहा स्थित क्राइस्ट चर्च, काकादेव स्थित न्यू लाइफ चर्च, कैंट स्थित ऑल सोल्स चर्च, पनकी स्थित असेंबली बीलीवर्ष चर्च, गोविंद नगर स्थित न्यू इंडिया चर्च ऑफ गाॅड समेत शहर के चर्चों में सुबह से ही जश्न का माहौल है। लोगों ने कैंडल जलाकर प्रभु यीशू को श्रृद्धा अर्पित की। इस दौरान घरों और चर्चाें में एक दूसरे को गले मिलकर बधाई देने का सिलसिला जारी रहा। चर्चों को भी आकर्षक ढंग की लाइट्स से सजाया गया है। बच्चे सेंटा क्लॉज व एंजेल की वेशभूषा पहने नजर आ रहे है। तस्वीरों में देखिए कानपुर का क्रिसमस डे...
ये भी पढ़ें- कानपुर में रात 12 बजते ही चर्च में खुशियों के गीत गाए गए...एक दूसरे को गले लगाकर लोगों ने कहा मैरी Christmas