पीलीभीत: तराई से इंग्लैंड तक इनामी आतंकी सिद्धू का कनेक्शन! रिमांड पर लिए सनी से पूछताछ...एनआईए भी पड़ताल में जुटी
पूरनपुर, अमृत विचार। खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों को पंजाब में घटना करने के बाद तराई क्षेत्र पूरनपुर में होटल में ठहराने के लिए मदद करने वाले एनआईए के दस लाख के ईनामी आतंकी सिद्धू को लेकर पड़ताल जारी है। इसके लिए एक बार फिर एनआईए की टीम पूरनपुर पहुंची और डेरा डाल दिया है। तराई से लेकर इंग्लैंड तक के सिद्धू के कनेक्शन का पता लगाने के लिए दिनभर टीम सुरागरसी करती रही। उसके मददगार और ठिकानों का पता लगाने का प्रयास चलता रहा। स्थानीय पुलिस की मदद से कई जगह टीम पहुंची और लोगों से संपर्क साधा।
बता दें कि पंजाब के गुरुदासपुर में अठारह दिसंबर 2024 को पुलिस चौकी बख्शीवाल पर हैंडग्रेनेड से हमला किया गया था। इस वारदात को अंजाम देने वाले खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकी गुरविंदर सिंह, जसनप्रीत सिंह और वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि जोकि गुरदासपुर पंजाब के रहने वाले थे। तीनों को पंजाब और पीलीभीत पुलिस की टीम ने 23 दिसंबर की सुबह मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। इसके बाद से पड़ताल चल रही है। तीनों आतंकी पूरनपुर के हरजी होटल में ठहरे थे। इसका भी बीते दिनों खुलासा पुलिस की जांच में हो चुका है। यह भी सामने आया था कि तीनों आतंकियों को होटल में ठहराने के लिए इंग्लैंड में बैठे एनआईए के दस लाख के इनामी आतंकी कुलवीर सिंह उर्फ सिद्धू ने मदद की थी। सिद्धू के कहने पर पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गजरौला जप्ती के निवासी जसपाल उर्फ सनी ने पहुंचकर तीनों को होटल में फर्जी आईडीन की मदद से ठराया था। सनी को पुलिस बीते दिनों जेल भेज चुकी है। कई दिन चली पड़ताल के बाद एनआईए टीम चली गई थी, जोकि गुरुवार को वापस पूरनपुर आ गई। स्थानीय पुलिस की मदद से सिद्धू के नेटवर्क तक पहुंचने का प्रयास किया जाता रहा। बताते हैं कि एनआईए की चार सदस्यीय टीम पूरनपुर आई है, जोकि गोपनीय ढंग से अपनी छानबीन कर रही है। इसे लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं होती रही। उधर, गुरुवार को एसपी अविनाश पांडेय भी पूरनपुर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने भी आरोपी सनी से पूछताछ की और सुरागरसी को लगी टीमों से वार्ता कर प्रगति जानी व आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।
रिमांड पर लिया गया सनी, टीमों ने की पूछताछ...मिले सुराग
मुठभेड़ में ढेर तीनों आतंकियों को होटल में ठहराने में सिद्धू के कहने पर मदद को पहुंचे जसपाल उर्फ सनी को जेल भेज दिया था। उसे गुरुवार को पुलिस ने रिमांड पर ले लिया। एनआईए टीम भी आ चुकी थी। इसके अलावा पंजाब पुलिस की टीम भी पूरनपुर पहुंच गई। पीलीभीत पुलिस के साथ ही पंजाब पुलिस और एनआईए ने भी सनी से कई बिंदुओं पर पूछताछ की है। जिसमें अन्य मददगारों और ठिकानों को लेकर भी सवाल जवाब किए गए हैं। उधर, दर्ज किए गए मुकदमे को लेकर पंजाब पुलिस का बयान भी लिया गया। जिम्मेदार इसे लेकर अभी कुछ खुलकर नहीं बता रहे हैं। मगर, माना जा रहा है कि पुलिस को अहम सुराग मिले हैं, जिन पर काम तेज कर दिया है।