Lucknow News : अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर कराई थी हत्या

Lucknow News : अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी के संग मिलकर कराई थी हत्या

लखनऊ, अमृत विचार: खस्ता विक्रेता की हत्या अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर की गई थी। हत्याकांड की पटकथा पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर तैयार की थी। ठाकुरगंज पुलिस ने बुधवार को हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता पत्नी  प्रेमी और उसके छोटे भाई संग गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त कार, गमछा, खून लगे दस्ताने के टुकड़े और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि 30 दिसंबर की सुबह राखी राठौर ने पति शत्रुघ्न राठौर (55) की हत्या किए जाने की सूचना पुलिस को दी थी। बताया था कि देर रात घर में घुसे बदमाशों ने हत्या की। रिपोर्ट दर्ज कर ठाकुरगंज पुलिस ने जांच शुरू की। शुरुआती जांच में राखी के अवैध संबंध होने की बात सामने आई। शक के आधार पर राखी से पूछताछ की गई। पता चला कि शत्रुघ्न को पत्नी और धर्मेंद्र राठौर के अवैध संबंध की जानकारी हो गई थी। जिसका वह विरोध करता था।

अवैध संबंधों में बाधा बनने पर राखी ने धर्मेंद्र संग मिलकर पति की हत्या करने की साजिश रची थी। 29 दिसंबर की रात पारा के कुमारपुरम न्यू कालोनी निवासी धर्मेंद्र राठौर और उसके छोटे भाई अंकित राठौर को घर बुलाया। कमरे में पहुंच कर धर्मेंद्र और अंकित ने गमछे से गला घोंट कर शत्रुघ्न की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों लोग भाग निकले। डीसीपी ने बताया कि राखी ने योजना बनाई थी कि शत्रुघ्न की हत्या को स्वभाविक दिखा देंगे। प्लान था कि शत्रुघ्न का गला घोंटने के बाद यह फैला देंगे कि बीपी या हार्ट अटैक से पति की मौत हुई है। फिर अंतिम संस्कार कर देंगे। इस बात पर कोई शक भी नहीं करेगा, क्योंकि शत्रुघ्न बीपी और हार्ट के मरीज थे। लेकिन वारदात के दौरान देर रात खटपट की आवाज से बेटी की नींद खुल गई। उसने पड़ोसियों को फोन कर मदद के लिए बुला लिया। योजना फेल होने पर मजबूरी में राखी को पति की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करानी पड़ी।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : आलमनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की कामना कर बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक

ताजा समाचार

Kanpur: दिल का दर्द दे रही सर्दी, कार्डियोलॉजी में 36 मरीज भर्ती, डॉक्टरों ने बताया- इस वजह से ब्लॉक होती हैं नसें...
प्रभु आ रहे...गाने पर अश्लीलता की हदें की पार: कानपुर के गंगा बैराज में बनाई REEL, देखने वाले भी हाे गए हैरान
Kanpur में ट्राला ने युवक को रौंदा: दो महीने पहले तय हुई थी शादी, परिजनों में कोहराम, हादसे के बाद हाईवे पर लगा 12 किमी जाम
कानपुर में राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने अपर पुलिस उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन: दिव्यांगजन अधिनियम सभी थानों में लागू करने व रैंप बनाने की मांग की
Kanpur: सीवर लाइन के लिए सड़क खोदकर छोड़ी, भुगत रही जनता, एक वर्ष से लोग परेशान, रोज गिरते दो पहिया वाहन सवार
कानपुर में श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर मोतीझील ग्राउंड पर लाेग छक रहे लंगर: देशी घी से तैयार किया गया हलवा