अमेरिका में कार ने कुचला बड़ी भीड़ को, 10 की मौत...मेयर ने आतंकी हमला दिया करार

अमेरिका में कार ने कुचला बड़ी भीड़ को, 10 की मौत...मेयर ने आतंकी हमला दिया करार

न्यू ओर्लियंस। अमेरिका में नववर्ष के पहले कुछ घंटों में न्यू ओर्लियंस में कैनाल एवं बॉर्बन स्ट्रीट नामक मार्ग पर बुधवार को एक कार के भीड़ में घुसने से 10 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।

न्यू ओर्लियंस की मेयर लाटोया कैंट्रेल ने इसे ‘‘आतंकी हमला’’ करार दिया। संघीय जांच एजेंसी एफबीआई इस बात की जांच कर रही है कि बुधवार तड़के उस समय क्या हुआ जब नए साल के पहले कुछ घंटों में न्यू ओर्लियंस के प्रसिद्ध कैनाल एवं बॉर्बन स्ट्रीट नामक मार्ग पर एक वाहन भीड़ में घुस गया।

एफबीआई के न्यू ओर्लियंस फील्ड कार्यालय के प्रभारी सहायक विशेष एजेंट एलेथिया डंकन ने कहा कि अधिकारी घटनास्थल पर कम से कम एक संदिग्ध तात्कालिक विस्फोटक उपकरण को लेकर जांच कर रहे हैं। न्यू ओर्लियंस पुलिस ने पहले कहा था कि वह बड़े पैमाने पर लोगों के हताहत होने की घटना जैसी स्थिति से निपट रही है। शहर की आपातकालीन तैयारी एजेंसी नोला रेडी ने लोगों को क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी।

इसने कहा कि घायलों को पांच स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह घटना न्यू ओर्लियंस में नए साल के जश्न के अंत में तड़के 3.15 बजे और शहर के कैसर सुपरडोम में आयोजित कॉलेज फुटबॉल क्वार्टर फाइनल ऑलस्टेट बाउल की शुरुआत से कुछ घंटे पहले हुई, जिसमें हजारों लोगों की उपस्थिति की उम्मीद थी।

ये भी पढ़ें- चीन-रूस के संबंध उच्च स्तर की ओर अग्रसर...नववर्ष के संदेश में पुतिन से बोले शी जिनपिंग

ताजा समाचार

कानपुर के नवाबगंज में सर्राफा कारोबारी के घर पर 1.25 करोड़ की चोरी का खुलासा: दो चोर गिरफ्तार, CCTV कैमरे की मदद से पुलिस को मिली सफलता
हरभजन सिंह ने कहा-सुपरस्टार कल्चर से आगे नहीं बढ़ पा रही टीम, प्रदर्शन आधारित चयन हो
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई पुलिस ने 29 लोगों के खिलाफ दायर किया आरोपपत्र
यूरोपीय टी20 प्रीमियर लीग में टीम के सह मालिक बने अभिषेक बच्चन, बोले-क्रिकेट महज एक खेल नहीं बल्कि लोगों को जोड़ने का जरिया भी
Gorakhpur News | गोरखपुर में प्रैक्टिकल देने कॉलेज जा रही छात्रा की हत्या! चचेरी बहन गंभीर घायल..
Bareilly News : बरेली में दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूल प्रिंसिपल की मौके पर ही मौत