भाजपा सांसद ने प्रियंका गांधी को तोहफे में दिया ‘1984’ लिखा बैग

भाजपा सांसद ने प्रियंका गांधी को तोहफे में दिया ‘1984’ लिखा बैग

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद अपराजिता सारंगी ने शुक्रवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को एक बैग उपहार में दिया, जिस पर लाल रंग से ‘1984’ लिखा है। सारंगी ने प्रियंका को यह बैग ऐसे समय में दिया है जब कुछ दिन पहले कांग्रेस सांसद फलस्तीन और बांग्लादेश पर लिखे संदेश वाला बैग लेकर संसद पहुंची थीं। भुवनेश्वर से भाजपा सांसद सारंगी ने संसद के गलियारे में प्रियंका गांधी को यह बैग दिया। सारंगी ने कांग्रेस नेता को यह बैग तब सौंपा, जब वह संसद के गलियारे से गुजर रही थीं। प्रियंका ने सारंगी से बैग लिया और आगे बढ़ गईं। 

भाजपा नेता ने कहा कि बैग पर ‘‘1984’’ लिखा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह भी एक मुद्दा है, जिसे कांग्रेस नेता को उठाना चाहिए, क्योंकि वह अपने बैग पर बयान दे रही हैं। फलस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन दर्शाते हुए वायनाड से सांसद सोमवार को एक बैग लेकर संसद पहुची थीं, जिस पर ‘‘फलस्तीन’’ लिखा था। कांग्रेस सांसद को बाद में मंगलवार को संसद में एक क्रीम रंग के हैंडबैग के साथ देखा गया था, जिस पर लिखा था, ‘‘बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों।’’ 

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव: आम आदमी पार्टी ने महरौली सीट से नरेश यादव की जगह महेंद्र चौधरी को दिया टिकट

ताजा समाचार

Kanpur: सेवानिवृत्त रिजर्व बैंककर्मी की मौत; दबंगों की पिटाई से पेट की आंतें फट गईं थीं, गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ था विवाद
Lucknow accident: एनएचआई पर तिरछे खड़े ओवरलोड डंपर से टकराई बस, एक दर्जन से ज्यादा घायल
किसानों के लिए मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, कैबिनेट ने 2025 सत्र के लिए नारियल की MSP बढ़ाई
Kanpur में चार चोर और कारोबारी गिरफ्तार: बंद मकानों से आभूषण चोरी करके सराफा कारोबारी को बेचते थे, पांचों आरोपी भेजे गए जेल
एक देश, एक चुनाव के लिए 39 सदस्यीय संयुक्त संसदीय समिति गठित, पीपी चौधरी JPC अध्यक्ष नियुक्त
रामपुर : जिला अस्पताल की ओटी में 1500 रुपये लेने का वीडियो वायरल