बदायूं : पारस्परिक तबादला को शिक्षक तलाश रहे जोड़ीदार

तबादला के लिए शिक्षक ग्रुपों में संदेश होने लगे हैं वायरल 

बदायूं : पारस्परिक तबादला को शिक्षक तलाश रहे जोड़ीदार

बदायूं, अमृत विचार। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के जिले के अंदर परस्पर तबादले का फरमान जारी हो चुका है। तबादले के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों का डाटा दस जनवरी तक पोर्टल अपलोड करने के लिए बीएसए को निर्देश मिले हैं। तबादला का आदेश आने के बाद शिक्षक जोड़ीदार की तलाश में जुट गए है। जोड़ीदार की तलाश में शिक्षकों के द्वारा ग्रुपों में संदेश भेजे जा रहे हैं। जो वायरल हो रहे हैं। 

परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के जिले के अंदर पारस्परिक तबादले होने हैं। जिसका आदेश महानिदेशक शिक्षा के द्वारा जारी किया गया है। आवेदन प्रक्रिया की रूपरेखा भी तय करते हुए दस जनवरी तक शिक्षकों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने के आदेश दिए हैं। तबादले का आदेश जारी होते ही लंबे समय से एक ही घर से दूर दूसरे ब्लॉकों में कार्यरत शिक्षक खुश नजर आ  रहे हैं। तबादला नीति जारी होने के बाद अब अपने घर के नजदीक स्कूल में तैनाती पाने के लिए मशक्कत करने लगे हैं। मनचाहे ब्लॉक में जाने को शिक्षकों ने अपने जोड़ीदार की तलाश शुरू कर दी है। व्हाट्सएप ग्रुपों में शिक्षकों के  संदेश पहुंच रहे हैं। इस्लामनगर ब्लॉक में कार्यरत शिक्षक द्वारा ग्रुप में  ब्लॉक आने वाले शिक्षक से संबंधित संदेश भेजा। इसी तरह से आसफपुर में कार्यरत शिक्षक स्कूल ब्लॉक में आने की बात करते हए स्कूल की जिला और ब्लॉक मुख्यालय से दूरी जानकारी भी लिखी। ऐसे शिक्षक संदेश भेजकर संपर्क कर रहे हैं। ऐसी स्थिति एक जिले के दूरस्थ ब्लॉकों में कार्यरत उन सभी शिक्षकों के बीच बनी हुई जो अपने घर के नजदीक ब्लॉक में जाने के लिए जोड़ीदार की तलाश में जुटे हुए हैं।

ताजा समाचार

Bahraich Accident: डबल डेकर बस ने ई रिक्शा में मारी टक्कर, आठ घायल, महिला की हालत गंभीर
श्रृंखला के लिए 18 साल बाद पाकिस्तान पहुंची वेस्टइंडीज टीम, आखिरी बार 2006 में खेला था मैच
बेंगलुरु: फंदे से लटकता मिला पति-पत्नी और 2 बच्चों का शव, प्रयागराज का रहने वाला था परिवार
उन्नाव में अजब-गजब मामला आया सामने: अविवाहित युवती विवाहित महिला से शादी करने की जिद पर अड़ी, बोली- पांच माह से संबंध...
कर्नाटक के बाद अहमदाबाद के अस्पताल में एचएमपीवी से संक्रमित पाया गया नवजात, हालत स्थिर
शाहजहांपुर: कोहरे का कहर...हाईवे पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी बस, 20 यात्री घायल