J&K News: 2024 में जम्मू में 14 विदेशी आतंकवादी हुए ढेर, 13 आतंकी मॉड्यूल का हुआ भंडाफोड़

J&K News: 2024 में जम्मू में 14 विदेशी आतंकवादी हुए ढेर, 13 आतंकी मॉड्यूल का हुआ भंडाफोड़

जम्मू। जम्मू में बीते वर्ष 14 विदेशी आतंकवादी मारे गए और 13 आतंकी ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ किया गया। साथ ही राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में 827 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। पुलिस ने सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत 180 लोगों को हिरासत में लिया, इससे पहले 2023 में 168 लोगों को हिरासत में लिया गया था।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ 2024 में जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा और अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की गई। ​​आतंकवाद विरोधी मोर्चे पर इस साल 14 विदेशी आतंकवादियों को ढेर किया गया है।’’ पुलिस ने कहा कि पूरे क्षेत्र में 13 आतंकी ‘मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ किया गया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ ये ‘मॉड्यूल’ पूरे जम्मू क्षेत्र में सक्रिय थे, जिसमें राजौरी और रियासी में एक-एक, पुंछ और कठुआ में दो-दो, उधमपुर में तीन और डोडा में चार मॉड्यूल शामिल हैं।’’

अधिकारी ने कहा कि इन विदेशी आतंकवादियों के खात्मे से क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बाधित करने का प्रयास करने वाले ‘नेटवर्क’ को गहरा झटका लगा है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ ‘ओवरग्राउंड वर्कर्स’ (ओजीडब्ल्यू) पर कार्रवाई की गई, पिछले साल 282 की तुलना में 827 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत 180 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, वहीं 2023 में 168 को हिरासत में लिया गया था।’’

जम्मू क्षेत्र में छोटे मोटे अपराधों में काफी गिरावट आई है, जहां 2024 में 13,163 आपराधिक मामले दर्ज किए गए थे जबकि उससे पहले वर्ष यह संख्या 15,774 थी। प्रवक्ता ने कहा कि यह पूरे क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में पुलिस कर्मियों के अथक प्रयासों का परिणाम है।

यह भी पढ़ें:-केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछा- क्या भाजपा के “गलत कामों” का समर्थन करता है RSS 

 

ताजा समाचार

हाईकोर्ट स्टाफ परीक्षा में पकड़ा सॉल्वर: कानपुर में परीक्षा केंद्र की सीनियर कोऑर्डिनेटर ने परीक्षार्थी व सॉल्वर पर दर्ज कराई रिपोर्ट
Lucknow: PGI में मिली थी आंत की सर्जरी की सलाह, आयुर्वेद से मिली निजात
2025 में रामपुर को मिल सकती है मेडिकल कॉलेज की सौगात, 500 बेड की होगी सुविधा
दिल्ली चुनाव में हुई द्रौपदी की एंट्री, आकाश आनंद ने केजरीवाल के वादों दिया विवादित बयान, जानें- क्या कहा?
रामपुर : 'कहीं और नहीं देखा रजा लाइब्रेरी जैसा बहुमूल्य संग्रह', इराक के राजदूत मिर्जान मोहम्मद ने जामा मस्जिद और इमामबाड़ा किला भी देखा
लखनऊः अस्पतालों में नहीं लगेंगे क्वाएल वाले हीटर, झांसी अग्निकांड के बाद शासन ने जारी किए निर्देश