Jaunpur News: निकाह का झांसा देकर युवती से बनाया शारीरिक सम्बन्ध, आरोपी युवक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। यूपी  के जौनपुर जिले में जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा में स्थित हाइवे अंडरपास के पास रविवार को पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया जिस पर एक युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का आरोप लगाया है।

पुलिस के अनुसार जिले में जुलाई माह में कस्बे के एक मुहल्ले की युवती ने बक्सा थाना क्षेत्र के दरबानीपुर गांव निवासी वामिक शेख पुत्र सलाहउद्दीन पर मुकदमा दर्ज कराया था, युवती ने आरोप लगाया था कि युवक पहले तो झूठ बोलकर शादी करने का झांसा देकर कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाया, जब युवती ने उससे निकाह करने की जिद किया तब वह मुकरने लगा।

जिसके बाद उस पर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। रविवार को मुखबिर से मिली सूचना पर थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव मय फोर्स ऊक्त अंडरपास के पास मौजूद थे, उसी समय आरोपी युवक दिखाई पड़ा, उसे गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ अपशब्द बोलना सपा नेता को पड़ा भारी, गिरफ्तार

संबंधित समाचार