ICC Rankings : दीप्ति शर्मा महिला गेंदबाजी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर, जेमिमा रोड्रिग्स शीर्ष 20 में जगह बनाने के करीब

 ICC Rankings : दीप्ति शर्मा महिला गेंदबाजी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर, जेमिमा रोड्रिग्स शीर्ष 20 में जगह बनाने के करीब

दुबई। भारतीय ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ स्वदेश में हाल में संपन्न श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट परिषद (आईसीसी) की महिला एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से पांचवें पायदान पर पहुंच गई। शीर्ष पांच में जगह बनाने वाली दीप्ति के अब 665 रेटिंग अंक हैं और वह चौथे स्थान पर चल रही दक्षिण अफ्रीका की मारिजेन कैप से 12 अंक पीछे हैं।

27 साल की दीप्ति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच में आठ विकेट चटकाए थे जिसमें अंतिम मैच में 31 रन देकर छह विकेट भी शामिल है। भारत ने वडोदरा में यह एकदिवसीय श्रृंखला 3-0 से जीतकर क्लीनस्वीप किया था। बल्लेबाजों की सूची में जेमिमा रोड्रिग्स 537 अंक के साथ शीर्ष 20 में जगह बनाने के करीब हैं। श्रृंखला में 29 और 52 रन की पारियां खेलकर वह चार स्थान के फायदे से 22वें स्थान पर हैं। आक्रामक बल्लेबाज रिचा घोष भी सात स्थान के फायदे से 41वें पायदान पर हैं। उनके 448 रेटिंग अंक हैं।

वेस्टइंडीज की चिनेल हेनरी तीसरे एकदिवसीय में अर्धशतक की बदौलत 21 स्थान की लंबी छलांग के साथ 65वें स्थान पर हैं। श्रृंखला में दो अर्धशतक बनाने वाली भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (720 अंक) हालांकि एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर खिसक गई। दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलवार्ट (773) और श्रीलंका की चामरी अटापट्टू (733) उनसे आगे हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर तीन स्थान के नुकसान से 13वें स्थान पर हैं। वडोदरा में अपने करियर की सातवां एकदिवसीय शतक जड़ने वाली हेली मैथ्यूज छह स्थान के फायदे से बल्लेबाजी रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं। 

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया के पास रोहित-विराट की कमी पूरी करने वाले खिलाड़ी हैं : डेरेन लीमैन

ताजा समाचार

Kanpur: बलिदानी के घर पहुंचे सपा विधायक, परिजनों को दी सांत्वना, जिलाधिकारी बोले- परिवार की पूरी मदद करेंगे
विराट कोहली खेल में 'नाटकीयता' लाता है, अगर ऑस्ट्रेलिया में उसका आखिरी टेस्ट था तो यह दुखद : पैट कमिंस
Unmarried Couples की बढ़ी मुश्किलें, OYO में अब नहीं बुक कर सकते रूम, जानें क्या हुए बदलाव
मथुरा में चोरों ने भाजपा नेता के घर को बनाया निशाना, देवी-देवताओं की प्रतिमा समेत अन्य सामान चोरी 
Kanpur weather: कोहरे ने मचाया कोहराम, यातायात सेवाएं हुईं धड़ाम, यात्री परेशान, विशेषज्ञ बोले- आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में वाहन के नदी में गिरने से चार लोगों की मौत, दो लापता