कासगंज : व्यापारियों ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को बताई शहर की समस्याएं
उद्योग व्यापार प्रतिनिध मंडल ने समस्याओं के निस्तारण की मांग की
कासगंज, अमृत विचार। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा से मुलाकात की। उन्हें शहर की समस्याओं से अवगत कराया और समाधान की मांग की। इस संबंध में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा गया।
जिला अध्यक्ष रामनंदन वार्ष्णेय ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं की ओर ध्यान दिया जाए। उनकी समस्याओं को वरीयता पर निस्तारित कराया जाए। उन्होंने व्यापारियों के पास पहुंचने से जीएसटी के गलत नोटिस की समस्या को उठाया। वहीं शहर के बिलराम गेट, सोरोंजी गेट, नदरई गेट व सहावर गेट सहित अन्य स्थानों पर सार्वजनिक सुलभ शौचालय की व्यवस्था कराने और शहर में जाम की समस्या से अवगत कराया और समस्या के निस्तारण की मांग की। ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री अनुज अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, संरक्षक गिरिधर लाल, सुधीर कुमार अग्रवाल, नितिन वार्ष्णेय, अमित गुप्ता सभासद, विपिन गर्ग, योगेश कुमार वार्ष्णेय, सचिन गुप्ता, पीयूष वर्मा सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।