प्रयागराज: महाकुंभ मेले में प्राथमिक विद्यालय ‘विद्या कुंभ’ का शुभारंभ, 149 बच्चों को शैक्षणिक किट वितरित

प्रयागराज: महाकुंभ मेले में प्राथमिक विद्यालय ‘विद्या कुंभ’ का शुभारंभ, 149 बच्चों को शैक्षणिक किट वितरित
महाकुंभ मेले में प्राथमिक विद्यालय का शुभारंभ होने पर बच्चों को वितरित किया गया किट

प्रयागराज, अमृत विचार। एजुकेट गर्ल्स, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं शिव नडार ने बेसिक शिक्षा विभाग, प्रयागराज के साथ मिलकर शिक्षा को बढ़ावा देने और श्रमिक परिवारों के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के उद्देश्य से महाकुंभ मेला प्राधिकरण विशेष कार्याधिकारी आईएएस आकांक्षा राणा ने ‘विद्या कुंभ’ विशेष प्राथमिक विद्यालय, सैनिटेशन कॉलोनी-2, कुंभ मेला क्षेत्र में आज शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कॉलोनी के 149 बच्चों के लिए किताबें, पेंसिल, कॉपी, टी-शर्ट, स्कूल यूनिफार्म, स्वेटर सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए, एजुकेट गर्ल्स ने ज्ञान का पिटारा शैक्षणिक किट प्रदान की, जबकि शिव नडार संस्था ने उमंग किट के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने की पहल की।

महाकुंभ मेला भारत ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें देश, विदेश के करोड़ों श्रद्धालु, साधु - संत, और पर्यटक एकत्र होते हैं। मेले की तैयारियों में विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रमिक कार्य करते हैं और उनके साथ उनके बच्चे भी मेले में रहते हैं, जिसके कारण उनकी शिक्षा बाधित होती है। विद्या कुंभ का उद्देश्य मेले में आए श्रमिक परिवारों के बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना और उनके कौशल विकास पर ध्यान देना है।

इस अवसर पर महाकुंभ मेला प्राधिकरण की विशेष कार्याधिकारी आईएएस आकांक्षा राणा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि विद्या कुंभ एक सराहनीय पहल है जो श्रमिक परिवारों के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करेगी और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाएगी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले जैसे बड़े आयोजन में शिक्षा का यह प्रयास बच्चों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा।"

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि इस कैंप के माध्यम से हम शिक्षा को बढ़ावा देने और बच्चों को बुनियादी शिक्षा से जोड़कर उनके भविष्य को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह पहल कुंभ मेले में सफल साबित होगी। इस पहल में योगदान देने वाले सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त करता हूं।

एसडीएम आशुतोष यादव ने कहा कि"हमारा लक्ष्य शिक्षा के माध्यम से बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। विद्या कुंभ के जरिए हम इन बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करेंगे, जिससे वे शिक्षा के महत्व को समझते हुए आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा सकें।"

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ आनंद सिंह ने कहा कि इस पहल के जरिए मेले में आए श्रमिक परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ उनके जीवन कौशल को सशक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे उनके व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। 
 असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, बेसिक शिक्षा, दीपक पाण्डे ने कहा कि विद्या कुंभ केवल बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाएगी, बल्कि उनके जीवन की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने में भी सहायक होगी।

डीसी एमडीएम राजीव त्रिपाठी ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की यह पहल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। विभिन्न संस्थाओं द्वारा वितरित शैक्षणिक किट बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने में सहायक साबित होंगी।“

उद्घाटन समारोह में जिला बेसिक शिक्षा विभाग के दिलीप कुमार मिक्षा, संजिदा सिंह, एजुकेट गर्ल्स संस्था से अभिनव दुबे, नरेंद्र पटेल, पुष्पेंद्र सिंह, शशी प्रकाश, प्रभाकर, स्नेहा, शाल्वी, वैष्णवी, शालिनी, रिधिमा, रुबीना, स्वाती बैंक ऑफ बड़ौदा, शिव नडार संस्था से शरद त्रिवेदी, बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: BSA ने जिले में बेसिक शिक्षा में गुणवत्ता का किया संवर्द्धन- डॉ हरिप्रकाश यादव