लखीमपुर खीरी: पलटे भाजपा विधायक...कहा-पारिवारिक आयोजन के कारण सदन नहीं जा पाया था
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। अपने साथ हुई मारपीट से आहत सदर विधायक योगेश वर्मा मंगलवार को विधानसभा सत्र में शामिल हुए। मीडिया के सवाल पर उन्होंने अपने आहत होने की बात तो कही, लेकिन सदन में शामिल न होने के पीछे कारण बताया कि वह पारिवारिक कार्यक्रम में बाराबंकी गए थे। इस वजह से सदन में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने संगठन और मुख्यमंत्री पर भरोसा भी जताया है।
सोमवार से शुरू हुए विधानसभा सत्र में सदर विधायक शामिल नहीं हुए थे। मीडिया के पूछने पर उन्होंने कहा था कि सत्ता पक्ष का विधायक होने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला। आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में उनकी सदन में जाने की हिम्मत नहीं पड़ रही है। कहा था कि कैसे सदन जाऊं, वहां साथियों को क्या मुंह दिखाऊं। सदर विधायक के इस बयान के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया। इधर, मंगलवार को वह काफी बदले नजर आए। मीडिया के अधिकांश सवालों पर चुप ही रहे और अपने आहत होने के कारण सदन जाने की हिम्मत न पड़ने वाले बयान से पलट गए। कहा कि वह आहत तो हैं पर सोमवार को पारिवारिक कार्यक्रम में बाराबंकी गया था, जिस कारण सदन में नहीं पहुंच पाया।
ये था मामला
दरअसल नौ अक्टूबर को अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव के दौरान विधायक और निवर्तमान चेयरमैन पुष्पा सिंह के पति जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह से उनकी नोकझोंक हुई थी और अवधेश सिंह ने पुलिस के सामने विधायक को थप्पड़ जड़ दिया। ये वीडियो भी सोसल मीडिया पर वायरल हुआ था। विधायक का कहना है कि मामले में आज तक उन्हें न्याय नहीं मिल सका है।