प्रयागराज में बड़ा हादसा: टॉवर गिरने से कई मजदूर घायल, 2 की हालत गंभीर

प्रयागराज में बड़ा हादसा: टॉवर गिरने से कई मजदूर घायल, 2 की हालत गंभीर

प्रयागराज। प्रयागराज में महाकुम्भ की तैयारियों के बीच बड़ा हादसा हुआ है। हाईटेंशन तार खींचते समय अचानक टॉवर गिर गया। हादसे में 8 मजदूर घायल हुए हैं। हादसे में एक मजदूर का पैर कट कर अलग हो गया। घटना गंगापार के सरायइनायत थानाक्षेत्र के सहसों इलाके में हुई। 

दरअसल, गंगापार के संहसो इलाके में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। रिंग रोड पर चल रहे कार्य के दौरान निर्माणाधीन बिजली टॉवर अचानक गिर पड़ा। इस हादसे में 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मजदूरों में से एक मजदूर का हादसे में पैर कट गया है। वहीं हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

बताया जा रहा है कि संहसो क्षेत्र मे रिंग रोड का कार्य तेजी से चल रहा है। जिसके लिए शनिवार को नया टावर लगाया गया था, जिस पर तार खींचने का कार्य हो रहा था। दोपहर बाद लगभग दो बजे अचानक टॉवर गिर गया। इस दौरान वहां काम कर रहे मजदूर टॉवर के नीचे दब गये। इस बड़े हादसे में पश्चिम बंगाल के जिला मालदा टाउन के रहने वाले मजदूर आमिर पुत्र भोंदू, कासिम पुत्र इदुवा, अनिरुद्ध सिंह पुत्र सत्तर सेख,अब्दुल पुत्र शेख अख्तर, पुतुल शेख पुत्र भद्दू शेख,सलीम व छोट्टन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सहसों के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

इस दौरान साथ में काम करें मजदूर ने बताया कि दोनों तरफ से तार की खिंचाई मशीन के माध्यम से चल रही थी। कुछ मजदूर टॉवर के नीचे काम कर रहे थे। अचानक से टॉवर गिरने के बाद उसकी चपेट में आने से कई श्रमिक घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी मिलने पर महाकुंभ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंच गये है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: चारा लेने गई महिला पर तेंदुआ ने किया हमला, गांव में दहशत

ताजा समाचार

बुमराह और सिराज ने सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, ऑस्ट्रेलिया को लंच तक 158 रन की बढ़त
29 दिसंबर का इतिहास : आज ही के दिन राजीव गांधी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली थी अभूतपूर्व विजय
Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी