Kannauj: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फिर हुआ हादसा...चलती बस में लगी आग, सड़क पर खड़ी सवारियों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत व चार घायल

Kannauj: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फिर हुआ हादसा...चलती बस में लगी आग, सड़क पर खड़ी सवारियों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत व चार घायल

कन्नौज, अमृत विचार। कन्नौज में एक बार फिर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हो गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भर्ती कराया गया है। जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए। 

दिल्ली से एक बस नेपाल के लिए जा रही थी। जिसमें 33 सवारियां सवार थी। बस को चालक जनकपुर आंचल जिला सप्लाई निवासी पुष्कर थापा चल रहा था। रात करीब 12:15 बजे जब बस तालग्राम थानाक्षेत्र के किलोमीटर संख्या 168 पर पहुंची तो चालक को बस के आगे कुछ धुआं सा दिखाई दिया। इसके बाद उसने एक्सप्रेस-वे पर ही गाड़ी साइड में लगा दी और पानी डालकर सुलग रही आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। 

इस बीच कुछ सवारियां भी उतरकर सड़क पर खड़ी हो गई। बताया गया है कि इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने सवारियों को कुचल दिया और बस में जा घुसा। घटना में बस में सवार नेपाल के ललितपुर निवासी ज्ञानू सोनार 20, सुभाष बुद्ध ठोकी 32 की मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना में दरभंगा नेपाल के रहने वाले प्रेमपुण्य प्रीतम, सागर तामन तथा दिल्ली के द्वारका कॉलोनी निवासी सनी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलाें को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया।

ये भी पढ़ें- Kanpur: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला ट्रक चालक का शव; पत्नी बोली- दोस्ती ने की हत्या, बहन ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप

ताजा समाचार

कुमाऊं केसरी खुशीराम की जयंती, उनके अच्छे कार्यों के लिए किया गया याद 
गोंडा: "उधारी" पर टिकी परिषदीय स्कूलों में फल वितरण की योजना, शिक्षकों ने दी यह चेतावनी
Paracetamol Tablet: बुजुर्गों के पाचन तंत्र, हृदय और गुर्दे को खराब कर सकती है यह दवा, शोध मे हुआ खुलासा
मुरादाबाद: कांग्रेसियों ने की बैठक, विधानसभा घेराव को सफल बनाने के लिए बनाई रणनीति
Kanpur: दबंगों ने युवक की हत्या का किया प्रयास; आरोपियों ने रास्ते में रोका, चापड़ चलाए, तमंचे से फायर भी किया, 33 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
Jhansi News: कार सवार हमलावरों ने झांसी के जेलर पर लाठी-डंडों से किया हमला, हालत गंभीर