शाहबाद और मसवासी में सड़क हादसे में सब्जी कारोबारी समेत दो की मौत, एक घायल
शाहबाद/मसवासी, अमृत विचार: शाहबाद और मसवासी में हुए सड़क हादसे में सब्जी कारोबारी सहित दो लोगों की मौत हो गई। दोनों के शवों का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। शनिवार को दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्वार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लच्छीवाला मझरा निवासी 45 वर्षीय शिव कुमार पुत्र बनवारी लाल कार से शुक्रवार रात को अपने साले गिरीश कुमार के साथ मसवासी की ओर आ रहा था। दढ़ियाल-बाजपुर मार्ग पर मिलक-खौद चौराहे के पास कान्हा गोशाला के नजदीक अचानक विपरीत दिशा से आए तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से कार में टक्कर मार दी। ट्रक से टकराने के बाद कार गहरे गड्ढे में जाकर पलट गई। दुर्घटना में शिव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गिरीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घायल को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि शिव कुमार के चचेरे भाई आनंद सिंह पुत्र नंदन सिंह निवासी ग्राम लच्छीवाला मझरा की ओर से स्वार कोतवाली में तहरीर देकर वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शनिवार शाम को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। शिव कुमार खेती किसानी कर गृहस्थी की गाड़ी खींचता था।
सड़क हादसे में सब्जी विक्रेता की मौत, मचा कोहराम
सब्जी बेचकर घर वापस जा रहे बाइक सवार सब्जी व्यापारी को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। सड़क हादसे में सब्जी व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस की सहायता से उसे सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जनपद संभल के थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव रीठ निवासी होरीलाल (54) पुत्र कुंवर सेन सब्जी का कारोबार करता था। शुक्रवार सुबह वह जनपद रामपुर के गांव रम्पुरा की बाजार में सब्जी बेचने के लिए आया था। शाम को सब्जी बेचने के बाद वह अपने गांव के लिए बाइक से निकला। रात 8 बजे जब वह शाहबाद-आंवला मार्ग स्थित गांव भगवंतपुर के निकट पहुंचा,तो किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसकी बाइक सड़क पर गिर गई और वह गंभीर रुप से घायल हो गया।
टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से भाग गया। राहगीरों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल होरीलाल को अस्पताल पहुंचाया। सीएचसी में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर परिजन पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार दोपहर को पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। दोपहर बाद जब होरीलाल का शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक अपने परिवार का भरण-पोषण सब्जी का कारोबार करके करता था। होरीलाल अपने पीछे पत्नी मैना व दो बेटे रामू व जीतू को छोड़ गया है।
यह भी पढ़ें- रामपुर: शातिर महिलाएं बाजार में लगा रहीं लोगों को चूना, सामान चुराते वीडियो वायरल