चंदौली में बुजुर्ग महिला की रॉड से वार कर हत्या, गहने और रुपए गायब होने का आरोप
चंदौली। उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की रॉड से वार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि काली महाल स्थित देशी शराब की दुकान के सामने गुरुवार देर रात एक अधेड़ महिला की रॉड से वार कर हत्या कर दी गयी। उसका शव आज सुबह घर पर पाया गया।
मृतका के पुत्र ने घर में रखे गहने और रुपए गायब होने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है। उन्होंने बताया कि काली महाल स्थित देशी शराब की दुकान के सामने टीन शेड लगा कर रह रही हीरावती देवी (65) चखना बेचकर परिवार का जीविकोपार्जन करती थी।
स्थानीय लोगों के अनुसार बीती देर रात अज्ञात हमलावर द्वारा महिला की हत्या को अंजाम दिया गया। मृतका का पुत्र गोविंद पेशे से ई- रिक्शा चालक है और पास में ही घर बनवाकर रहता है। सुबह उसकी रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों इस हत्या की जानकारी हुई। मृतका के पुत्र की माने तो बृहस्पतिवार को उसके द्वारा ई- रिक्शा वहीं खड़ा कर मां से मिलकर पास स्थित अपने मकान में चला गया। शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने उसे घटना की सूचना दी।
मौके पर पहुंचे गोविंद ने बताया कि मां का सिर लहूलुहान था और पास ही एक रॉड रखा था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंच गई। पुलिस ने घटना से आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
मौके पर मौजूद महिलाओं का कहना है कि देसी शराब की दुकान पर देर रात तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। शराब का सेवन कर आए दिन मारपीट गाली गलौज की घटना होती रहती है। शराब की दुकान को हटाए जाने के लिए एसडीम डीडीयू नगर को बकायदा प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।
ये भी पढ़ें-भारत के आर्थिक सुधारों में मनमोहन सिंह ने छोड़ी अमिट छाप: RBI गवर्नर