Nagar Nigam Sadan 2024: पार्षदों को 20 लाख के नये काम का गिफ्ट...पिछली बार के काम पूरे नहीं होने का आरोप
वार्डों में पिछली बार के बचे 5 लाख के कार्यों के टेंडर जल्द
कानपुर, अमृत विचार। सदन में पार्षदों को नये वर्ष में क्षेत्र में 25 लाख तक के जरूरी काम कराने का गिफ्ट मिला। इस तरह 110 वार्डों में 27.50 करोड़ रुपये से विकास कार्य होंगे। महापौर ने मुख्य अभियंता सिविल को निर्देश दिये कि प्रस्ताव लेकर पार्षदों के काम कराएं।
इससे पहले मंगलवार को पार्षदों ने सदन की बैठक में आरोप लगाया था कि निगम ने 20 लाख रुपये के कार्य कराने का बजट तो दिया है। लेकिन पिछली बार 25 लाख रुपये एलॉट किये गए थे। इस पर महापौर ने मुख्य अभियंता सैय्यद फरीद अख्तर जैदी से हर वार्ड में कराए कार्यों की सूची मांगी थी। लेकिन गुरुवार को मुख्य अभियंता पूरी जानकारी नहीं दे पाए।
इस पर नाराजगी जताते हुए महापौर ने कहा कि कांग्रेस पार्षद शिब्बू अंसारी का आरोप है कि उनके वार्ड में 15 लाख के भी काम नहीं हुए हैं। ऐसी ही शिकायतें अन्य पार्षदों ने भी की हैं। मुख्य अभियंता ने कहा कि 20 लाख के काम लगभग सभी वार्डों में हो गये हैं। 5 लाख के प्रस्ताव मांगकर जल्द टेंडर डाले जाएंगे। 20 लाख रुपये की नई फाइलें मांगी जा रही हैं। इस पर महापौर ने कहा कि पहले पिछला 25 लाख का कोटा पूरा करें फिर 20 लाख के नये काम तेजी से कराएं।