पीलीभीत एनकाउंटर: मुठभेड़ वाली जगह एक बार फिर पहुंची फॉरेंसिंक टीम...होटल मैनेजर को पुलिस ने छोड़ा
पूरनपुर, अमृत विचार। मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तानी आतंकियों के होटल में ठहरने और स्थानीय लोगों से संपर्क होने की बात सामने आने पर पुलिस की टीमों ने जांच पड़ताल तेज की। एक दिन पूर्व हिरासत में लिए गए होटल मैनेजर को पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया। आतंकियों के मददगार दोनों संदिग्ध युवकों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि गुरुवार को होटल खुल गया।
पीलीभीत और पंजाब पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ में खलिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के तीन आंतकियों को मार गिराया था। मुठभेड़ में मारे गए तीनों आंतकी पूरनपुर के होटल हरजी में रुके थे। बुधवार को जानकारी लगने के बाद पुलिस ने होटल की घेराबंदी करते हुए मैनेजर को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद होटल भी बंद करा दिया गया था। होटल के सीसीटीवी फुटेज में तीनों आंतकियों के सहयोगी के तौर पर दो संदिग्ध युवकों की तस्वीर सामने आई। जिस पर उन दोनों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। बुधवार देर शाम पुलिस ने हिरासत में लिए गए होटल मैनेजर को छोड़ दिया। जबकि होटल की डीवीआर और अन्य दस्तावेज अभी भी पुलिस के पास हैं। हिरासत में लिए गए गैरतपुर जप्ती के दिव्यांग और आंतकियों को होटल तक ले जाने वाला बाइक सवार अभी भी हिरासत में है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। बताते हैं कि दोनों से पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं। बता दें कि आतंकियों से मुठभेड़ में एसपी अविनाश पांडेय ने एनकाउंटर करने वाली टीमों की कमान संभाली थी। एसपी इस पूरे मामले के लेकर पूरनपुर में कैंप किए हुए हैं। गुरुवार को भी वह सुबह से ही कोतवाली में रहे। जांच टीमें दौड़ती रही। गठित की गई 12 टीमों से इनपुट लेते रहे और दिशानिर्देश दिए। एसपी देर शाम तक कोतवाली में रहे और गतिविधियों की अपडेट लेते रहे।
फोरेंसिक टीम ने दोबारा किया घटनास्थल मुआयना
हरदोई ब्रांच नहर पटरी पर पुलिस और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ को तीन दिन बीत चुके हैं। फॉरेंसिक टीम ने एक बार फिर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। इस दौरान बताते हैं कि कुछ और साक्ष्य मौके से मिले हैं। पंजाब के गुरदासपुर में हमला करने के बाद आतंकी वीरेंद्र सिंह, जसनप्रीत और गुरविंदर पूरनपुर में आकर छिप गए थे। सोमवार सुबह हरदोई ब्रांच नहर पटरी पर तीनों आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी। उसी दिन पुलिस ने फॉरेसिंक टीम को बुलाकर गहनता से सुरागरसी कराई थी। तब से लगातार जांच पड़ताल चल रही है। गुरुवार को फॉरेसिंक टीम दोबारा पूरनपुर पहुंची। उन्होंने मुठभेड़ स्थल की फिर से गहनता से जांच की। बताया जा रहा है कि टीम को मौके से खाली कारतूस और अन्य कई साक्ष्य मिले हैं। टीम ने सभी साक्ष्य एकत्र किए।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: हमारे तीन आदमी मारे गए बाकी बिछड़े...माउजर ताना और लूट लिया मोबाइल, एनकाउंटर के बाद हुई वारदात से हड़कंप