बदायूं : सड़क हादसे में युवक की मौत, पहचान पत्र से हुई शिनाख्त
गुरुवार सुबह आसफपुर-बिलारी मार्ग पर हुआ हादसा, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
फैजगंज बेहटा/ओरछी, अमृत विचार। अपनी रिश्तेदारी में जा रहे बाइक सवार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी है। बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जेब से मिले पहचान पत्र से युवक की शिनाख्त करके पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचित किया। मौत के बाद परिवार में चीत्कार मचा है।
जिला संभल के थाना कुढ़फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव भगतपुर मिर्जा निवासी जसवंत (45) गुरुवार सुबह बाइक से अपनी रिश्तेदारी में फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव आ रहे थे। रास्ते में आसफपुर-बिलारी मार्ग पर किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल को आसफपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के मोबाइल और जेब से मिले पहचान पत्र से युवक की शिनाख्त करके उनके परिजन को सूचित किया। कुछ देर के बाद परिजन और रिश्तेदार सीएचसी पहुंचे। पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें - बदायूं: रफ्तार का कहर...ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत