Kanpur में करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार: CSJMU में नौकरी और लोन निस्तारण के नाम पर देता था झांसा, कई लोगों को बनाया शिकार
कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में नौकरी और लोन का निस्तारण करवाने के नाम पर कई लोगों से ठगी करने वाले शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठग के दबोचने के बाद जानकारी होने पर पीड़ित थाने पहुंचे और उसे देख भड़क गए। इस दौरान पुलिस ने उन लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस के अनुसार अब तक शातिर 1.49 करोड़ रुपये की ठगी की घटना सामने आई है। आरोपी के पास से कई कूटरचित दस्तावेज बरामद हुए हैं। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
स्वरूप नगर इंस्पेक्टर सूर्यबली पांडेय ने बताया कि आर्यनगर निवासी तान्या दीक्षित ने कुछ समय पूर्व एक मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें उसने उनके साथ पढ़े परिचित औरेया के थाना कोतवाली के ग्राम भरसेन व हाल पता पनकी निवासी विक्रम सिंह सेंगर ने पीएचडी करवाने और छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में अस्सिटेंट प्रोफेसर की नौकरी लगवाने की बात की। इसके एवज में शातिर ने उनसे करीब 28.18 लाख रुपये की ठगी की। मामले की जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी कई अन्य लोगों से गृह लोन का निस्तारण करवाने के नाम से भी ठगी कर चुका है। आरोपी ने संजीव सिंह उर्फ बाबा लाडली दास निवासी अंबेडकरपुरम आवास विकास कल्याणपुर, विजय देव चौरसिया निवासी गणेश नगर रावतपुर गांव, अंजू त्रिपाठी पत्नी प्रवीण कुमार निवासी आवास विकास कालोनी कल्याणपुर, प्रियंका त्रिपाठी पत्नी विजय त्रिपाठी निवासी गणेश नगर रावतपुर से ठगी की है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी को सर्विलांस की मदद से पनकी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपी के पास से 1.02 लाख रुपये नकद, चार रबर की मोहरें, एक स्टांप पेपर, एजूकेशन ग्रुप लेटरपैड, एक ह्यूमन राइट फार सोशल जस्टिस, एक सादी दो मोहर पेड, अंकपत्र, मार्कशीट, फोन नंबर की सूची, परिचय पत्र, एक फाइल में कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के फार्म फीस स्ट्रैक्चर, डेस्क नेम प्लेट, दो मोबाइल आदि बरामद किए गए हैं।