मुरादाबाद : विधानसभा घेराव के दौरान युवा नेता की मौत के लिए कांग्रेसियों ने पुलिस को बताया जिम्मेदार, घटना की जांच की मांग

मुरादाबाद : विधानसभा घेराव के दौरान युवा नेता की मौत के लिए कांग्रेसियों ने पुलिस को बताया जिम्मेदार, घटना की जांच की मांग

मुरादाबाद। लखनऊ में विधानसभा घेराव के दौरान पार्टी के युवा नेता की मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार बताते हुए कांग्रेसियों ने इस घटना की जांच की मांग कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन को सौपा। गुरुवार को जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद व महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा के नेतृत्व में कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर कांग्रेस के विधानसभा घेराव में पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण कारवाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि घेराव को विफल बनाने के लिए पुलिस ने बेबजह सख्ती की। जिसके चलते गोरखपुर निवासी युवा कांग्रेस नेता प्रभात पाण्डे की मौत हो गई थी।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि  माता पिता की इकलौती संतान की मौत के बाद भी शासन ने इस मामले पर कोई गौर नहीं किया। कहा कि कांग्रेस मामले की जांच की मांग करती है। कांग्रेस की जिला व महानगर इकाई ने जिला प्रशासन के प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। इसमे राज्यपाल से हस्तक्षेप कर घटना की व्यापक जांच व दोषी पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को दंडित करने  की मांग कांग्रेस नेताओं ने की।

इस दौरान जिलाध्यक्ष के अलावा महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा, पूर्व अध्यक्ष अजय सारस्वत सोनी, अनूप दुबे, अनुराग शर्मा, प्रमोद कौशिक, नेम सिंह, भयंकर सिंह बौद्ध, राजेन्द्र वाल्मीकि, श्यामसरण, अकरम खां,हनीफ खा, अनिल गुर्जर, शिवराज सिंह गुर्जर, मंगलसेन, मोहतशीम मुख्तार, लाल सिंह, नदीम कातिब व नाजिम आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर कारोबारी से मांगे 50 लाख, रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

बाराबंकी: कर्पों में 350 लीटर डीजल भरवाकर कार सवार फरार, सीसीटीवी में कैद फुटेज
Osamu Suzuki: नहीं रहे ओसामु सुजुकी, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक 
Etawah News: नए साल 2025 में होंगे टाइगर के दीदार, तैयारी जारी, Safari Park आने वालों को ये भी दिया जाएगा
Manmohan Singh Death: जब मनमोहन ने कहा था..मेरी गड्डी तो मारुति 800 है, मंत्री असीम अरुण ने फेसबुक पर साझा कीं पूर्व प्रधानमंत्री की स्मृतियां
कन्नौज में गंगा पुल की स्लैब खिसकी, भारी वाहन निकलने पर रोक: 35 वर्ष पहले तत्कालीन प्रधान मंत्री राजीव गंधी ने किया था पुल का उद्घाटन
महाकुम्भ 2025: निर्मल गंगा के संकल्प को साकार कर रहा नमामि गंगे मिशन