पीलीभीत: जानिए मुठभेड़ में ढेर तीनों आतंकियों के फोटो लेकर सड़कों की खाक क्यों छान रही पुलिस 

पीलीभीत: जानिए मुठभेड़ में ढेर तीनों आतंकियों के फोटो लेकर सड़कों की खाक क्यों छान रही पुलिस 

पूरनपुर, अमृत विचार। मुठभेड़ में ढेर तीनों आंतकियों के पनाहगारों का पता लगाने के लिए पुलिस संजीदा है। उनका सहयोग करने वालों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस की टीमें एसपी अविनाश पांडेय के नेतृत्व में छानबीन कर रही हैं। जिसके लिए आतंकियों के फोटो दिखाकर उनके बारे में जानकारी की जा रही है।

इसी क्रम में बुधवार को पूरनपुर कोतवाली में एसपी की अगुवाई में पहले टीमें एकत्र हुई। इसके बाद सीओ विशाल चौधरी के नेतृत्व में बीसलपुर, माधोटांडा, गजरौला, सेहरामऊ और घुंघचाई थाना की पुलिस मुठभेड़ में मारे गए आंतकी जसनप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह और वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि के फोटो लेकर सड़कों पर पैदल घूमी। समस्त पुलिस कर्मियों के हाथों में आतंकियों फोटो स्क्रैच मौजूद थे। वह सड़क पर एक-एक राहगीर, दुकानदार के पास जाकर फोटो दिखाकर पूछते रहे कि इन तीनों को पहले कहीं देखा। रेस्टोरेंट, पान के खोखे वाले और अन्य दुकानदरों से भी संपर्क किया गया। इसी पूछताछ के जरिए पुलिस हरजी होटल तक पहुंच गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने आंतकियों के होटल हरजी में ठहरने की पुष्टि कर ली और कई क्लू मिल गए हैं।