लखीमपुर खीरी : घर के अंदर प्रार्थना की आड़ में धर्मांतरण कराने का आरोप
शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
धौरहरा, लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। धौरहरा कस्बे की राम वाटिका धाम मोहल्ले में एक मकान में ईश प्रार्थना की आड़ में ईसाई मिशनरी के व्यक्ति हिन्दू समुदाय के लोगों के धर्मांतरण की कोशिश कर रहे थे। सूचना पर तहसीलदार के साथ पहुंची पुलिस ने ईसाई धर्म से जुड़ी वस्तुओं को देखा। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
राम वाटिका धाम मोहल्ले के एक मकान के बड़े हाल में भारी संख्या में हिन्दू धर्म की महिलाओं बच्चों को इकट्ठा कर ईसाई धर्म का प्रचार करते हुए ईश प्रार्थना के बाद धर्मांतरण का प्रयास चल रहा था। जिसकी सूचना हिन्दू संगठनों ने तहसीलदार आदित्य विशाल, प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा को दी। सूचना पर जब तहसीलदार आदित्य विशाल और प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे तब तक वहां मौजूद भीड़ जा चुकी थी। मौके से ईसाई धर्म से जुड़े धर्म ग्रंथ आदि मिले। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी दीपक कश्यप पुत्र रामखेलावन निवासी झंडी राज निघासन वारिद हाल धौरहरा को हिरासत में ले लिया।आरोपी दीपक कश्यप ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वह 2012 में धौरहरा आया था और मिशनरी का प्रचार करता रहा। फिर राम वाटिका मोहल्ले में जमीन लेकर मकान बना कर 2019 से प्रतिदिन प्रभु ईसा मसीह के बारे लोगों को शिक्षा देता हूँ। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।