एसटीएच में जनऔषधि केंद्र के संचालक से अस्पताल प्रबंधन नाराज

निशुल्क दे रखी है जगह लेकिन फिर भी मनमानी के साथ होता है संचालन

एसटीएच में जनऔषधि केंद्र के संचालक से अस्पताल प्रबंधन नाराज

हल्द्वानी, अमृत विचार: डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में संचालित होने वाले जनऔषधि केंद्र के संचालक से अस्पताल प्रशासन नाखुश है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि संचालक को जगह निशुल्क दी गई है। इसके बावजूद केंद्र का संचालन मरीजों को दी जाने वाली सुविधा के अनुसार नहीं किया जाता है।
एसटीएच में जनऔषधि केंद्र सुबह नौ से शाम पांच बजे तक ही खुलता है।

संचालक के पास दो काउंटर मौजूद हैं लेकिन एक काउंटर का शटर बंद रखता है। इस वजह से मरीजों की लंबी कतार लग जाती है। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि शाम पांच बजे के बाद अगर किसी को जनऔषधि केंद्र से दवा लेनी होती है तो केंद्र बंद होता है जबकि मरीजों ने कई बार कहा है कि जनऔषधि केंद्र का संचालन देर तक किया जाए। अस्पताल प्रशासन के अनुसार जनऔषधि केंद्र को दो शिफ्ट चलाए जाने को लेकर शासन में उच्चस्तर पर पत्र भेजा गया है। प्राचार्य ने कहा कि जनऔषधि केंद्र संचालक को निशुल्क जगह दी गई है। इसलिए मरीजों को ज्यादा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इसका संचालन किया जाना चाहिए।

खाली मेडिकल स्टोर के लिए कमेटी गठित होगी
हल्द्वानी। एसटीएच में खाली मेडिकल स्टोर के लिए अब कमेटी बनाई जाएगी। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने कहा कि खाली हुए मेडिकल स्टोर में रिसेप्शन और पर्ची काउंटर बनाया जाना प्राथमिकता है। इसके लिए एमएस डॉ. जीएस तितियाल व अन्य लोगों के साथ कमेटी गठित की जाएगी। जिसमें रायशुमारी के बाद अगला निर्णय लिया जाएगा। कहा कि खा