कानपुर में चोरों ने किसान के घर को बनाया निशाना: लाखों की नगदी, जेवरात लेकर हुए फरार, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में चोरों ने मंगलवार देर रात किसान के घर को निशाना बनाया। चाेर नगदी, जेवरात समेत करीब दस लाख का माल पार कर ले गए। इस दाैरान ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। घटना बिधनू थानाक्षेत्र के बांबी पुरवा गांव में हुई।
बांबी पुरवा गांव निवासी किसान इंद्रपाल ने बताया कि वह पत्नी प्रेमा, बेटा अनुराग, बहु रीना, बेटी रूबी मकान के आगे वाले हिस्से में सो रहे थे। मंगलवार रात चोरों घर के पीछे के रास्ते से अंदर दाखिल हुए। चोर घर से बक्से उठा ले गए। बक्सों में रखी एक लाख की नगदी और करीब दस लाख के जेवरात ले गए। चोरों ने बक्सों को घर से चार सौ मीटर की दूरी पर फेंक दिया। आहट पाकर परिजन उठे तब उन लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
बुधवार तड़के करीब तीन बजे घर के अंदर घुसे एक चोर की आहट मिलने पर परिजनों ने शोर मचाया। जिसपर चोर मकान के पीछे खेत के रास्ते भागने लगा। भीड़ ने पीछा कर चोर को लालूपुर नहर पुल के पास पकड़ लिया। भीड़ ने चोर की जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। वहीं उसके अन्य साथी नगदी व जेवर लेकर दूसरे रास्ते से भाग निकले।
पूछताछ में चोर ने अपना नाम नौबस्ता धरीपुरवा निवासी पंकज राजपूत बताया। फिरहाल उसने अन्य साथियों के नाम पता की जानकारी से इंकार कर दिया। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की भीड़ चोर को पकड़ उन्हें सौंपा है। पूछताछ के साथ घटना की जांच की जा रही है।