कानपुर में चोरों ने किसान के घर को बनाया निशाना: लाखों की नगदी, जेवरात लेकर हुए फरार, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा

कानपुर में चोरों ने किसान के घर को बनाया निशाना: लाखों की नगदी, जेवरात लेकर हुए फरार, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में चोरों ने मंगलवार देर रात किसान के घर को निशाना बनाया। चाेर नगदी, जेवरात समेत करीब दस लाख का माल पार कर ले गए। इस दाैरान ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। घटना बिधनू थानाक्षेत्र के बांबी पुरवा गांव में हुई।

बांबी पुरवा गांव निवासी किसान इंद्रपाल ने बताया कि वह पत्नी प्रेमा, बेटा अनुराग, बहु रीना, बेटी रूबी मकान के आगे वाले हिस्से में सो रहे थे। मंगलवार रात चोरों घर के पीछे के रास्ते से अंदर दाखिल हुए। चोर घर से बक्से उठा ले गए। बक्सों में रखी एक लाख की नगदी और करीब दस लाख के जेवरात ले गए। चोरों ने बक्सों को घर से चार सौ मीटर की दूरी पर फेंक दिया। आहट पाकर परिजन उठे तब उन लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। 

बुधवार तड़के करीब तीन बजे घर के अंदर घुसे एक चोर की आहट मिलने पर परिजनों ने शोर मचाया। जिसपर चोर मकान के पीछे खेत के रास्ते भागने लगा। भीड़ ने पीछा कर चोर को लालूपुर नहर पुल के पास पकड़ लिया। भीड़ ने चोर की जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। वहीं उसके अन्य साथी नगदी व जेवर लेकर दूसरे रास्ते से भाग निकले। 

पूछताछ में चोर ने अपना नाम नौबस्ता धरीपुरवा निवासी पंकज राजपूत बताया। फिरहाल उसने अन्य साथियों के नाम पता की जानकारी से इंकार कर दिया। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की भीड़ चोर को पकड़ उन्हें सौंपा है। पूछताछ के साथ घटना की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में सेवानिवृत्त चीफ मैनेजर को डिजिटल अरेस्ट किया: मनी लान्ड्रिंग का लगाया आरोप, NSA की कार्रवाई का दिखाया डर...फिर 40.45 लाख खाते से उड़ाये

ताजा समाचार

दिल खोलकर हंसने के लिए तैयार हो जाइए....अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की शूटिंग पूरी, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक 
Bareilly: शेयर मार्केट के चक्कर में न उड़ जाए रातों की नींद, पति-पत्नी ने गंवाए लाखों...अगला नंबर आपका तो नहीं?
अब एक फोन कॉल पर प्रवासियों के परिजनों को मिलेगी मदद
मुरादाबाद : नारी सुरक्षा को महानगर में 100 स्थानों पर लगाएं इमरजेंसी कॉल बाक्स
रामपुर : पिता गए मजदूरी करने, बेटी का घर से अपहरण कर ले गया युवक
संभल : ASI ने देखा किला-बावड़ी व तोता मैना की कब्र का हाल...गेट पर अवैध निर्माण देख भड़के DM, कर्मचारियों को सुनाई खरी खोटी