लखीमपुर खीरी : गोकर्ण तीर्थ की सीढ़ियों का किया जा रहा ध्वस्तीकरण

आकर्षक होगा तीर्थ सरोवर, मंदिर के पुजारी का तोड़ा गया आवास

लखीमपुर खीरी : गोकर्ण तीर्थ की सीढ़ियों का किया जा रहा ध्वस्तीकरण

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। छोटी काशी शिव मंदिर कॉरिडोर सौंदर्यीकरण के लिए हो रहे ध्वस्तीकरण में गोकर्ण तीर्थ में बनी सीढ़ियों को तोड़ा जा रहा है। शिव मंदिर के मुख्य पुजारी का आवास भी तोड़ा गया इसके साथ ही पौराणिक शिव मंदिर के निकट बने चार घरों का भी ध्वस्तीकरण किया जाएगा।

शिव मंदिर कॉरिडोर सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी पकड़ रहा है, जिसमें अब तक चार धर्मशालाओं, 20 दुकानों और एक सुलभ शौचालय के ध्वस्तीकरण के बाद सोमवार रात से गोकर्ण तीर्थ पर बनी सीढ़ियों का ध्वस्तीकरण शुरू किया गया। मंगलवार को पौराणिक शिव मंदिर के निकट बने मुख्य पुजारी दिनेश मिश्र का आवास ढहा दिया गया। यह आवास उनके बाबा रामचरन मिश्र को जनपद रामपुर के शिवभक्तों ने बनवाकर एक शतक पूर्व दिया था। वहीं निकट बने चार घरों के स्वामियों को आवास खाली करने को कहा गया है। उन्हें काशीराम आवास में शिफ्ट किया जाएगा। पौराणिक शिव मंदिर जाने वाले मार्ग से मलवा हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है ताकि रास्ता साफ हो और सुगमता से ट्रक, लोडर, जेसीबी, ट्रैक्टर ट्राली आ जा सके। ध्वस्तीकरण के समय एसडीएम विनोद गुप्ता, नायब तहसीलदार सर्वेश कुमार यादव, क्राइम इंस्पेक्टर रविंद्र पांडे, जेई विवेक बाजपेयी, लेखपाल जेपी वर्मा आदि मौजूद रहे। 

अब इनके तोड़े जाएंगे घर
कॉरिडोर सौंदर्यीकरण की जद में आने पर पौराणिक शिव मंदिर के निकट बने ऊषा गिरि, वीरेंद्र गिरि, सूरज गिरि उर्फ बंटू और धर्मराज गिरि के आवास का ध्वस्तीकरण किया जाएगा। प्रशासन ने इनकों सूचना देकर सामान सहित काशीराम आवास में शिफ्ट होने को कहा है। मकान स्वामी स्वैच्छा से घर खाली करने में जुट गए हैं।

गोकर्ण तीर्थ की सीढ़ियों का ध्वस्तीकरण कराकर नई सीढ़ियां बनवाई जाएंगी। पौराणिक शिव मंदिर के निकट बने चार घरों के स्वामियों को घर खाली कर कांशीराम कालोनी में शिफ्ट होने को कह दिया गया है। स्वैच्छा वह लोग घर खाली कर रहे हैं। मलवा साफ होते ही घरों का ध्वस्तीकरण शुरू कराया जाएगा। -विनोद कुमार गुप्ता, एसडीएम गोला।