प्रयागराज: महाकुंभ से पहले 'डरेंगे तो मरेंगे' के लगे होर्डिंग्स

प्रयागराज: महाकुंभ से पहले 'डरेंगे तो मरेंगे' के लगे होर्डिंग्स

प्रयागराज, अमृत विचार। जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी नरेंद्राचार्य महराज जगद्गुरु रामानंदाचार्य दक्षिणपीठ, नाणीजधाम ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में सनातन धर्मावलंबियों को जगाने के लिए दो दर्जन से अधिक होर्डिंग्स लगा दिया है जिसको लेकर तरह- तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी है। इन होर्डिंग्स पर सनातन धर्म के लोगों को जागरूक करते हुए स्लोगन लिखे गये है। जिसे मेला क्षेत्र में आने, जाने वाले स्नानार्थी और श्रद्धालु पढ़ रहे हैं।

जगद्गुरु स्वामी नरेंद्राचार्य महराज की ओर से महाकुंभ मेला क्षेत्र के संगम की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग जगदीश रैम्प, संगम मुख्य मार्ग सहित मेला क्षेत्र के अन्य मार्गों पर महाकुंभ में आने वाले स्नानार्थियों और श्रद्धालुओं को जागरूक करते हुए दो दर्जन से ज्यादा होर्डिंग्स लगायी गयी है। जिस पर लिखा है कि डरेंगे तो मरेंगे, सनातन सात्विक है पर कायर नहीं। सभी हिन्दुओं में एकता हो, वक्फ के नाम पर संपत्ति की लूट है। धर्म निरपेक्ष देश में यह कैसी छूट है सहित अन्य स्लोगन लिखा गया है।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: एचआईवी मरीजों के लिए नई उम्मीद, COBAS 6800 मशीन का शुभारंभ