सुलतानपुर: सरपत के झुरमुट के बीच मिला अधजला युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
थानों में दर्ज गुमशुदगी खंगाल रही पुलिस, शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर वायरल की फोटो
सुलतानपुर, अमृत विचार। बुधवार को ग्रामीणों को सरपत के झुरमुट के बीच सड़क किनारे एक युवक का शव दिखने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से शव के शिनाख्त का प्रयास किया। असफल रहने पर जिले के थानों में दर्ज गुमशुदगी खंगालते हुए शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। अधजले शव को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए शिनाख्त के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है।
बल्दीराय थाना क्षेत्र के हसुई मुकुंद गांव के सड़क के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में सरपत के झुरमुट के बीच एक युवक का अधजला शव ग्रामीणों को दिखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को देते हुए स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची बल्दीराय पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेते हुए शिनाख्त का प्रयास स्थानीय लोगों से किया। देखने पर करीब 35 वर्षीय युवक का शव लग रहा है चेहरा जला हुआ है वहीं हाथ में कलावा बधा हुआ है। युवक के शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस जिले के थानों में दर्ज गुमशुदगी खंगालते हुए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है। वहीं सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच पड़ताल कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना कि किसी युवक की हत्या कर पहचान छिपाने के लिए चेहरा जला दिया गया, शव को यहां फेककर चले गए हैं।
प्रभारी निरीक्षक ट्रेनी सीओ बल्दीराय आशुतोष कुमार ने बताया कि शव को मोर्चरी में शिनाख्त के लिए रखवा दिया गया है। शव के शिनाख्त के थानों में दर्ज गुमशुदगी देखी जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- सुलतानपुर: दरोगा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानें पूरा मामला