कानपुर में सर्राफ का 28 लाख का सोना लेकर भागे कारीगर: पांच लोगों पर FIR दर्ज

कानपुर में सर्राफ का 28 लाख का सोना लेकर भागे कारीगर: पांच लोगों पर FIR दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर थानाक्षेत्र में सराफा कारोबारी के लिए आभूषण बनाने वाले कारीगर सोना और ज्वैलरी लेकर फरार हो गए। पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को बताया कि कारीगर समेत तीन लोग 28 लाख कीमत का 200 ग्राम सोना और 150 ग्राम की गोल्ड ज्वैलरी लेकर फरार हुए हैं। पीड़ित ने कारीगरों और माल खरीदने के आरोप में इलाके के दो सराफा कारोबारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

के-ब्लॉक गोविंद नगर निवासी सुरेन्द्र कुमार वर्मा की सेठ राधा कृष्ण ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गोविंदनगर में आदर्श बेकरी के पास रहने वाला रज्जन उनके यहां कर्मचारी था। कारोबारी के घर में वह अपने भांजे सुप्रीत और पोतू के साथ जेवर बनाता था।

दीपावली और शादी में व्यस्तता के चलते वह स्टॉक मेंटेन नहीं कर पाए थे। 11 दिसंबर को उन्होंने स्टॉक मिलाया तो 150 ग्राम सोने से बनी तीन चेन, मंगलसूत्र, आठ अंगूठी, हार और चूडियों समेत कुछ गहने कम निकले। शक होने पर रज्जन से पूछताछ की तो उसने विद्यार्थी मार्केट स्थित दिव्या ज्वैलर्स के विनय वर्मा और शिवा वर्मा के पास माल गिरवी होने की बात कही।

साथ ही दो घंटे में वापस लाकर देने का आश्वासन दिया। इसके बाद रज्जन भाग गया। उन्होंने रज्जन और उसके भांजों को आभूषण बनाने के लिए 200 ग्राम सोना पहले दिया था। फोन कर उस सोने को दुकान लेकर आने को कहा तो कुछ देर में आने की बात कही और कारखाने में ताला लगाकर फरार हो गए।

इसके बाद से तीनों आरोपियों के फोन स्विच ऑफ हैं। इस संबंध में गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।