बदायूं : शहीद भगत सिंह चौकी प्रभारी लाइनहाजिर, पांच के कार्यक्षेत्र बदले

सोमवार देर शाम एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने जारी की सूची

बदायूं : शहीद भगत सिंह चौकी प्रभारी लाइनहाजिर, पांच के कार्यक्षेत्र बदले

बदायूं, अमृत विचार। कुछ समय से विवादों में घिरे शहीद भगत सिंह चौकी इंचार्ज को लाइनहाजिर कर दिया गया है। उनके अलावा अन्य पांच उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। सोमवार देर शाम एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने सूची जारी करके सभी उपनिरीक्षकों को स्थानांतरित स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।

सिविल लाइन कोतवाली की शहीद भगत सिंह चौकी के प्रभारी नितिन शर्मा कुछ दिनों से विवादों में घिर गए थे। उनपर कई आरोप लगाए गए थे। एसएसपी ने नितिन शर्मा को पुलिस लाइन भेजा है। उनके स्थान पर सिविल लाइन चौकी के इंचार्ज अनंत अमौरिया को भेजा गया है। जवाहरपुरी चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक संजीव कुमार को कोतवाली सहसवान भेजा। थाना कुंवरगांव में तैनात उपनिरीक्षक सुमित कुमार जवाहरपुरी पुलिस चौकी के इंचार्ज बनाए गए हैं। सिविल लाइन के उपनिरीक्षक नेपाल सिंह को थाना कुंवरगांव भेजा है। सम्मन सेल से थाना हजरतपुर किया गया उपनिरीक्षक ज्ञान प्रकाश का स्थानांतरण आदेश निरस्त करके हेल्प डेस्क सम्मन सेल स्थानांतरित किया गया है।

ये भी पढ़ें - बदायूं : कांग्रेसियों ने निकाला अंबेडकर सम्मान मार्च, पुलिस ने रोका