Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मुकाबले
नई दिल्ली। पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा। इसमें भारत अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगा। पहला मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 19 फरवरी को कराची में होगा। भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे। सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं।
🚨 Announced 🚨
— ICC (@ICC) December 24, 2024
The official fixtures for the upcoming ICC Champions Trophy 2025 are out!
Read on ⬇https://t.co/V8AVhRxxYu
ग्रुप ए : पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी : साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। शीर्ष-8 टीमों को ही यह टूर्नामेंट खेलना था।
चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल
- 19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची, पाकिस्तान
- 20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
- 21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची, पाकिस्तान
- 22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
- 23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
- 24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
- 25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
- 26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
- 27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
- 28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, पाकिस्तान
- 1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची, पाकिस्तान
- 2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
- 4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
- 5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर, पाकिस्तान
- 9 मार्च, फाइनल, लाहौर, (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
- 10 मार्च- रिजर्व डे
ये भी पढे़ं : खेल रत्न के लिए मनु भाकर की अवहेलना पर राणा ने एनआरएआई और खेल मंत्रालय पर उठाए सवाल