लखनऊ यूनिवर्सिटीः एबीवीपी लखनऊ महानगर परिषद इकाई का हुआ पुनर्गठन, डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज बने महानगर अध्यक्ष

लखनऊ यूनिवर्सिटीः एबीवीपी लखनऊ महानगर परिषद इकाई का हुआ पुनर्गठन, डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज बने महानगर अध्यक्ष

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय में लखनऊ महानगर परिषद सत्र 2024-25 के अंतर्गत लखनऊ महानगर, मुख्य परिसर नवीन परिसर इकाई की घोषणा की गई। चुनाव अधिकारी लखनऊ विश्वविद्यालय के राजनीतिक शास्त्र विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर तथा अभाविप लखनऊ महानगर के उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र शुक्ला ने सत्र 2024-25 हेतु अध्यक्ष मंत्री सहित कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें महानगर अध्यक्ष डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज, महानगर मंत्री शाश्वत सांकृत, इकाई अध्यक्ष प्रत्यूष पांडेय, इकाई मंत्री हिमांशु सिंह बघेल बनाए गए।

चुनाव अधिकारी डॉ. जितेंद्र शुक्ला ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। साथ ही कहा कि दायित्व प्राप्त करने वाले सभी कार्यकर्ता संगठन की गरिमा को और बढ़ाते हुए संगठन कार्य को लखनऊ में और विस्तार देंगे।

Untitled design - 2024-12-22T104851.107

मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम राष्ट्रवाद की भावना से काम करते हैं, जाति, धर्म, क्षेत्र के नाम पर समाज को विभाजित करने वालो के खिलाफ अभाविप सदैव खड़ा दिखाई देगा। कोई कितना भी प्रयाय करे लेकिन देश के कैंपस में विद्यार्थियों को जाति धर्म क्षेत्र के नाम पर बांटने नहीं दिया जाएगा और ऐसा करने के प्रयास में लगे अराजक तत्वों को चिन्हित करके कैंपस के बाहर फेंकने का काम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद करेगी। शाही ने कहा देश उठेगा अपने पैरों निज गौरव के भान से। स्नेह भरा विश्वास जगाकर जीयें सुख सम्मान से ।

नेसन फर्स्ट के मूल मंत्र को उच्चारित करते हुए उन्होंने कहा देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें। देश के प्रत्येक युवा को कुछ न कुछ जिम्मेदारी लेकर उसे पूरी निष्ठा पूर्वक निर्वहन करना चाहिए चाहे वह पर्यावरण स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी हो चाहे वह गरीबी उन्मूलन के तहत गरीबों की मदद करने की जिम्मेदारी हो चाहे वह जरूरतमंद को उनकी सुविधा के अनुसार सहायता करने की। पुनर्निवाचित महानगर अध्यक्ष डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि व्यक्ति निर्माण से होता है राष्ट्र निर्माण, और अभाविप लगातार व्यक्ति निर्माण में प्रयासरत है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रांत अध्यक्ष प्रो नीतू सिंह, प्रांत इंडीजीनस प्रमुख प्रो शहंशाह हैदर आबदी, डॉ.अलका सिंह, जयव्रत राय, जतिन शुक्ला, अनुराग भट्ट, सरिता पांडेय उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन महानगर छात्रा कार्य संयोजक आराध्या सिंह ने किया।

यह भी पढ़ेः भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात, जाने क्या है खास

ताजा समाचार

UP IPS Transfer: यूपी में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले, रामनयन सिंह बने बहराइच के नए कप्तान, देखें सूची
अलीगढ़: मंदिर में नहीं तो मस्जिद में लगवा दो घंटा...जानिए पूर्व मेयर ने ऐसा क्यों कहा
लखनऊ: आउटसोर्सिंग कर्मचारी को काम से रोका, स्थायी कर्मचारियों पर कार्रवाई से बच रहा लोहिया संस्थान
वीडियो जारी कर सपा पर हमलावर हुए पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, बोलें- बाबा साहब को वोट की मशीन समझ रहे हैं सपाई
सुभासपा नेता ने की मंत्री ओपी राजभर से शिकायत, कहा- कई सरकारी योजनाओं में हो रहा भ्रष्टाचार
IND W vs WI W: भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से दी मात, रेणुका ने झटके पांच विकेट