वाराणसी में लूट: अज्ञात बदमाशों ने बाप-बेटे को गोली मारकर लूट ल‍िए गहने, मुंबई से लेकर लौट रहे थे गहने 

वाराणसी में लूट: अज्ञात बदमाशों ने बाप-बेटे को गोली मारकर लूट ल‍िए गहने, मुंबई से लेकर लौट रहे थे गहने 

वाराणसी, अमृत विचार। वाराणसी पुलिस आयुक्तालय के भेलूपुर थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने सर्राफा कर्मचारी और उसके बेटे को गोली मार कर गहने लूट लिए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के पिता और पुत्र को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जिनकी हालत खतरे से बाहर है।

काशी जोन के पुलिस उपयुक्त (डीसीपी) गौरव बंसवाल ने बताया कि भेलूपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात तीन बजे 46 वर्षीय दीपक सोनी मुंबई से गहने ले कर आ रहे थे और उनका बेटा उनको स्कूटी पर स्टेशन से लेकर जा रहा था, तभी कमच्छा क्षेत्र में बदमाशों ने पिता-पुत्र पर गोलीबारी कर दी। डीसीपी ने बताया कि हमले में दोनों घायल हो गए और बदमाश उनसे जेवर छीनकर फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि दोनों पिता-पुत्र को इलाज के लिए बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, दोनों खतरे से बाहर हैं और पूरे शहर में नाका बंदी करके सभी वाहनों की जांच की जा रही है। भेलूपुर पुलिस के अनुसार दीपक सोनी वाराणसी के गुरुधाम कालोनी के निवासी हैं और एक सर्राफा कारोबारी के यहां काम करते हैं। पुलिस गहनों की कीमत का आकलन कर रही है।

ये भी पढ़ें- Prayagraj News : ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI survey की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई अब 24 फरवरी को तय

ताजा समाचार

लखनऊ: आउटसोर्सिंग कर्मचारी को काम से रोका, स्थायी कर्मचारियों पर कार्रवाई से बच रहा लोहिया संस्थान
वीडियो जारी कर सपा पर हमलावर हुए पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, बोलें- बाबा साहब को वोट की मशीन समझ रहे हैं सपाई
सुभासपा नेता ने की मंत्री ओपी राजभर से शिकायत, कहा- कई सरकारी योजनाओं में हो रहा भ्रष्टाचार
IND W vs WI W: भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से दी मात, रेणुका ने झटके पांच विकेट
बाराबंकी: सपा विधायक धर्मराज ने भाजपा को बताया आतंकवादी संगठन, बढ़ा विवाद तो लिया यूटर्न
कानपुर में NRI गेट पर बिल्डर के खिलाफ धरना-प्रदर्शन...निवासियों ने कहा, उनकी मांगें पूरी की जाए