पंजाब के मोहाली में बहुमंजिला इमारत ढही, अब तक 2 शव बरामद...बचाव अभियान जारी

पंजाब के मोहाली में बहुमंजिला इमारत ढही, अब तक 2 शव बरामद...बचाव अभियान जारी

चंडीगढ़। पंजाब के मोहाली में इमारत ढहने की घटना के बाद मलबे से रविवार को एक और व्यक्ति का शव बरामद हुआ जिसके साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या दो हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पंजाब के मोहाली जिले के सोहाना गांव में शनिवार शाम बहुमंजिला इमारत ढह गई, जिसके मलबे में कम से कम पांच लोग फंस गए थे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मोहाली की उप जिलाधिकारी दमनदीप कौर ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान एक पुरुष का शव बरामद किया गया और शव की पहचान की जा रही है।

इससे पहले शनिवार शाम को हुए इस हादसे में हिमाचल प्रदेश की रहने वाली 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी। उसे मलबे से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। घटनास्थल पर पूरी रात बचाव कार्य जारी रहा और बचाव अभियान के तहत कई उत्खनन मशीन की मदद ली गई।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), सेना, राज्य बचाव दल शनिवार शाम से ही राहत एवं बचाव अभियान में जुटे हैं। घटनास्थल पर एंबुलेंस के साथ चिकित्सा दल भी तैनात किये गये हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, इमारत में एक जिम भी था और बगल के भूखंड में हुई खुदाई के कारण ये इमारत ढह गई।

भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ ‘इंजीनियर टास्क फोर्स’ घटनास्थल पर काम कर रही है। साथ में मलबा हटाने वाली मशीन और उत्खनन मशीन की मदद ली जा रही है। ऊपरी मलबा हटा दिया गया है और ‘बेसमेंट’ तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’

शनिवार को हुई इस घटना के बाद सिविल अस्पताल, फोर्टिस, मैक्स और सोहाना समेत मोहाली के सभी बड़े अस्पतालों को घायलों के इलाज के लिए तैयार रहने को कहा गया। घटनास्थल पर शनिवार को मौजूद पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा था कि विभिन्न एजेंसियों की ओर से बचाव कार्य जारी है। 

ये भी पढ़ें- ब्राजील में बड़ा सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत

ताजा समाचार

बाराबंकी: सपा विधायक धर्मराज ने भाजपा को बताया आतंकवादी संगठन, बढ़ा विवाद तो लिया यूटर्न
कानपुर में NRI गेट पर बिल्डर के खिलाफ धरना-प्रदर्शन...निवासियों ने कहा, उनकी मांगें पूरी की जाए
कन्नौज में शॉर्ट सर्किट से बैटरी शोरूम में लगी आग: 75 लाख का नुकसान, दमकल के देरी से पहुंचने का आरोप
लखीमपुर खेल महोत्सव: सदर इलेवन निघासन ने 36 रन से जीता क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच
अयोध्या: 22 के बजाय 11 जनवरी को मनाई जाएगी रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, जानिए क्यों
Kanpur में डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- संघ की शाखा ज्वाइन कर लें अखिलेश यादव, राहुल गांधी को लेकर भी दिया बयान...