महिलाओं के लिए निकली बंपर जॉब्स, जल्द जारी होंगे आवेदन फॉर्म, राज्य की सरकार की अनूठी पहल
लखनऊ, अमृत विचार। जल जीवन मिशन के तहत 4 लाख महिलाओं ने पानी की गुणवत्ता जांचने का प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। जल्द ही इन्हें तय मानकों व मानदेय पर ग्राम पंचायतों में रोजगार मिलेंगे। राज्य सरकार की यह अनूठी योजना देशभर में आधी आबादी के स्वावलंबन की मिसाल बनेगी।
देश में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना में उप्र सबसे आगे है। मुख्यमंत्री योगी ने सभी गांवों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के साथ पेयजल की गुणवत्ता परखने के लिए अपने ही गांव में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण के निर्देश दिए थे। इसके तहत 4 लाख से अधिक महिलाओं को पानी की गुणवत्ता जांचने का प्रशिक्षण पूरा किया है। सभी को जल्द ही रोजगार मिलेगा।
प्रशिक्षण लेकर 1,297 महिलाएं बनीं मिस्त्री
महिलाओं की तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार देने के लिए प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, पंप ऑपरेटर और मोटर मैकेनिक का प्रशिक्षण पूरा करने वाली 1293 महिलाओं में सबसे ज्यादा लखीमपुर खीरी की सर्वाधिक 168 हैं। सभी महिलाओं को प्रशिक्षण के बाद टूल किट दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेः पीसीएस-प्री परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराना जिलाधिकारियों के जिम्मे