कन्नौज में अन्तर्जनपदीय बाइक चोर गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, तीन फरार: नोएडा, फर्रुखाबाद के साथ इन जनपदों से करते थे चोरी
कन्नौज, अमृत विचार। एसओजी, सर्विलांस व कोतवाली पुलिस ने अन्तर्जनपदीय बाइक चोर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। जबकि तीन अन्य साथी मौके से फरार हो गए। आरोपी के पास से 11 चोरी की बाइकें बरामद हुई। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
एसपी अमित कुमार आनंद, सीओ सदर कमलेश कुमार ने पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा कर बताया कि सर्विलांस सेल, एसओजी व थाना कोतवाली की संयुक्त टीम ने 19 दिसंबर को सूचना पर गैस गोदाम क्रासिंग पर चेकिंग के दौरान बाइक चोर गैंग के सदस्य अमन पटेल पुत्र श्रीकान्त पटेल निवासी ग्राम भगवन्तपुर थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एफएफडीसी के जंगल की झाडियों में छिपाकर रखी 11 चोरी की बाइकें बरामद की। आरोपी ने यह बाइकें जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र व जनपद नोएडा व जनपद फर्रुखाबाद फतेहगढ़ से चोरी की
बात कबूली। इन जनपदों के थानों में संबंधित की रिपोर्ट दर्ज है।
पुलिस को देख बाइक चोर गैंग के सदस्य अखिल पाल निवासी ग्राम महादेवरा थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज, मिलन कुशवाहा पुत्र उमाकान्त निवासी कोतवाली कन्नौज, शैलेन्द्र कटियार निवासी ग्राम गदौरा थाना तालग्राम जनपद कन्नौज मौके से फरार हो गए।
आरोपी पर दर्ज हैं कई जनपदों में चोरी के मुकदमें
बाइक चोर गैंग का अर्तजनपदीय सदस्य अमन पटेल पर नौ मुकदमें दर्ज हैं। इनमें आर्म्स एक्ट थाना इन्दरगढ़, बाइक चोरी कन्नौज कोतवाली, थाना तिर्वा, थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज व थाना सेक्टर 24 नोएडा जनपद गौतमबुद्वनगर में दो मुकदमें दर्ज हैं।