कानपुर में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस-प्रशासन: CCTV से रखी जा रही नजर, खुफिया तंत्र सक्रिय
कानपुर, अमृत विचार। संभल में 25 नवंबर, 2024 को जमा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट है। वहीं, अयोध्या में 6 दिसंबर, 1992 को हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस को देखते हुए अतिरिक्त निगरानी बढ़ाई गई है। जिसको लेकर शहर में भी अलर्ट घोषित किया गया। शुक्रवार को बेकनगंज में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। इस दौरान शांतिपूर्ण ढंग से नमाज संपंन्न हुई। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी भी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर
पुलिस ने जुमा की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। बेकनगंज उसके आसपास भारी संख्या में पुलिस बल और आरआरएफ तैनात कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। खुफिया तंत्र भी इलाके में सक्रिय है। ड्रोन के जरिए हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी कर रही है।