अफगानिस्तान : दो सड़क दुर्घटनाओं में 52 लोगों की मौत, 76 गंभीर रूप से घायल

अफगानिस्तान : दो सड़क दुर्घटनाओं में 52 लोगों की मौत, 76 गंभीर रूप से घायल

काबुल। अफगानिस्तान में दो सड़क दुर्घटनाओं में कुल 52 लोगों की मौत हो गई, जबकि 76 लोग घायल हो गए। एक सरकारी प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता हाफिज उमर ने कहा कि बुधवार देर रात काबुल-कंधार राजमार्ग पर एक यात्री बस और तेल टैंकर के बीच टक्कर हो गई जबकि दूसरी दुर्घटना उसी राजमार्ग पर दूसरे इलाके में हुई। उन्होंने कहा, घायलों को गजनी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और मृतकों के शव परिवारों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। 

प्रवक्ता हाफिज उमर ने कहा कि गंभीर रूप से घायल लोगों को काबुल स्थानांतरित किया गया है और मृतकों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से कई की हालत गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

ये भी पढ़ें : अमेरिकी सरकार ने Supreme Court से दोषी तहव्वुर राणा की याचिका खारिज करने का किया अनुरोध