गौलापार अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की सुरक्षा को 36.82 करोड़ के प्रस्ताव को वित्तीय स्वीकृति

गौलापार अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की सुरक्षा को 36.82 करोड़ के प्रस्ताव को वित्तीय स्वीकृति

हल्द्वानी,अमृत विचार : शासन ने गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के बाढ़ सुरक्षा कार्यों के लिए सैद्धांतिक एवं वित्तीय स्वीकृति दे दी है। बुधवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय में व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक में हुई।

इसमें रतूड़ी ने कहा कि अतिवृष्टि से गौला नदी में आई बाढ़ के पानी के साथ आए मलबे एवं पत्थरों के स्टेडियम के समीप जमा होने तथा नदी का बहाव स्टेडियम की ओर हो गया। इससे स्टेडियम की तलहटी में कटाव होने के कारण स्टेडियम की भूमि कटकर नदी में बह गई। भविष्य में स्टेडियम के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। इसलिए स्टेडियम की सुरक्षा के लिए सुरक्षात्मक कामों समय एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से होना आवश्यक है।

उन्होंने आपदा न्यूनीकरण मद से स्टेडियम के सुरक्षात्मक कार्यों के लिए 3682.97 लाख रुपये के प्रस्ताव को सैद्धांतिक एवं वित्तीय मंजूरी दी। इसके अलावा टिहरी गढ़वाल के भिलंगना के बूढ़ाकेदार में धर्मगंगा नदी के बांये तट बाल गंगा नदी के दायें तट पर मलबा एवं भारी मात्रा में पानी आने के कारण इस क्षेत्र की दुकानों, आवासीय भवनों सड़कों को काफी नुकसान हुआ है। यहां बाढ़ सुरक्षा के लिए 1706.37 लाख रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।