Gonda News: अनियंत्रित होकर 10 फुट गहरे गड्ढे में गिरी बाइक, दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

Gonda News: अनियंत्रित होकर 10 फुट गहरे गड्ढे में गिरी बाइक, दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

गोंडा। इटियाथोक- खरगूपुर मार्ग पर बेंदुली गांव के पास एक बार फिर से भीषण हादसा हुआ। बुधवार की सुबह इटियाथोक से खरगूपुर की तरफ जा रहे दो सगे भाइयों की बुलेट बाइक इस खूनी मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी जिससे बाइक सवार एक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  

Untitled

 
खरगूपुर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव के रहने वाले राम नरायन यादव का बेटा अजय यादव (35) रोजी रोटी के सिलसिले में पंजाब रहता था। अजय बुधवार को पंजाब से अपने गांव लौट रहा था। अजय को लेने के लिए छोटा भाई दिलीप बुलेट बाइक लेकर इटियाथोक गया था। सुबह दोनों भाई गांव लौट रहे थे। इटियाथोक खरगूपुर मार्ग पर बेंदुली गांव के समीप सड़क पर बने खूनी मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराकर गड्ढे में चली गयी।

इस हादसे में बड़े भाई अजय की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि छोटे भाई दिलीप ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष इटियाथोक शेषमणि पांडेय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रफ्तार तेज होने के कारण मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी जिससे दोनों भाइयों की जान चली गयी।  दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

हादसे की खबर से परिजन बदहवाश

परशुरामपुर गांव के रहने वाला अजय बुधवार को पंजाब से गांव वापस लौट रहा था। बेटे की वापसी को लेकर राम नरायन के परिवार में खुशी का माहौल था। छोटा बेटा दिलीप भाई को लाने इटियाथोक गया था। अजय की पांच साल की बेटी पल्लवी, पत्नी जयंती व मां मिथिलेश अजय के घर पहुंचने का इंतजार कर रही थी इसी बीच हादसे की खबर घर पहुंच गयी तो सभी लोग अवाक रह गए। अजय व दिलीप के मौत की खबर से मां व पत्नी बदहवाश होकर गिर गयीं। घर में कोहराम मच गया।  

अजय को पंजाब से गांव खींच लाई मौत 

मृतक अजय के चाचा रामबचन यादव ने बताया कि भाई रामनारायण के चार बेटे प्रदीप, मुकेश, अजय और दिलीप हैं। अजय पंजाब में रहकर फल मंडी में फल का व्यवसाय  करता था। बुधवार को वह पंजाब से वापस गांव लौट रहा था। इटियाथोक पहुंचने पर उसने अपने भाई दिलीप को फोन करके इटियाथोक बुलाया और दोनों बुलेट पर बैठकर परशुरामपुर अपने घर पर आ रहे थे बेंदुली मोड़ के पास यह घटना हो गयी। 

यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से कार के उड़े परख्च्चे, एक ही परिरवार के पांच की मौत, 5 घायल

ताजा समाचार

फतेहपुर में किसानों के हित में गरजे भाकियू अध्यक्ष राकेश टिकैत: बोले- सरकार पुरानी धरोहरों को नष्ट करने की साजिश कर रही...
Kanpur: फुटपाथों पर दुकानें, सड़कों पर ग्राहकों के वाहन, कई दुकानें हैलट गेट पर ही लगीं, सामने है थाना पर कोई रोकता नहीं
शाह की टिप्पणी ने आंबेडकर की गरिमा को ठेस पहुंचाई है, उन्हें अपनी टिप्पणी वापस लेनी चाहिए: मायावती
गोंडा: विद्याज्ञान की प्रवेश परीक्षा में 48 छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
Year End 2024 : मनु भाकर की ओलंपिक सफलता भारतीय निशानेबाजी के लिए निर्णायक लम्हा रही
Champions Trophy 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच 2024-27 तक हाइब्रिड मॉडल पर बनी सहमति