शाहजहांपुर: एक साथ दो अर्थी देख रोया हर इंसान...पहले जुड़वा बच्चों, फिर पिता और पत्नी की गई जान...
चंद दिन में दो नवजात सहित चार अपनों को खोया
शाहजहांपुर, अमृत विचार। बदनसीबी क्या होती है यह जमुही निवासी सुरजीत की कहानी से पता चलता है। चंद दिनों में उसने दो जुड़वा बच्चे, पिता और अपनी पत्नी को खो दिया। चार मौतों से उसका दिल दहल गया है। दुखों का पहाड़ ऐसा टूटा है कि आंखों के आंसू सूख गए हैं। जन्म लेने के बाद जुड़वा बच्चों की मौत हो गई। इसके बाद सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई। आखिर में पत्नी भी दुनिया छोड़कर चली गई। बुधवार को सुरजीत की पत्नी और पिता का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। जिसे देख गांव वालों की भी आंखें नम हो गईं।
गांव जमुही निवासी सुरजीत मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था। कुछ दिन पहले पत्नी ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। जन्म देने के कुछ देर बाद ही दोनों बच्चों की मौत हो गई। फिर अचानक प्रसूता सुरजीत की पत्नी रेशमा की भी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने रेशमा को सेहरामऊ दक्षिणी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को सुरजीत के पिता विनोद अपनी पुत्रवधू को देखने जा रहे थे, तभी दिलावरपुर के पास सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। मंगलवार दोपहर बाद विनोद का शव जमुही गांव पहुंचा। उसके कुछ देर बाद ही रेशमा की भी तबीयत बिगड़ गई। जब तक परिजन कुछ समझ पाते रेशमा ने दम तोड़ दिया। सुरजीत के घर में एक साथ दो शवों को देखकर सभी की आंखें नम हो गईं। गांव में भी सन्नाटा पसर गया। गांव के लोग सुरजीत को ढांढस बंधा रहे थे, लेकिन उसके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
एक साथ उठी ससुर और बहू की अर्थी
जमुही गांव में सभी की आंखें नम थी। बुधवार को एक साथ ससुर और बहू की अर्थी उठी तो लोग अपने आंसू रोक नहीं पाए। एक साथ दो-दो अर्थी पर कांधा लगाने वाले सुरजीत पर को लोग ढांढ़स बंधा रहे थे, वह कुछ दूर पत्नी तो कुछ दूर पिता की अर्थी पर कांधा लगाता तो उसकी यह हालत देख लोग विचलित हो रहे थे कि सुरजीत पर कैसी विपत्ति पड़ी है। गांव वालों ने दोनों शवों का अंतिम संस्कार करवाया।
बोला सुरजीत, मेरा तो सब कुछ लुट गया
चंद दिन के अंदर बच्चे, पिता और पत्नी की मौत के बाद सुरजीत बेहाल है। वह रोते-बिलखते लोगों से यही कहता रहा कि मेरा तो सब कुछ लुट गया। एक साथ दो बच्चे हुए लेकिन खुशी के एक पल को भी नहीं जी पाया। न तो बच्चे बचे और न पिता रहे, पत्नी भी साथ छोड़ गई।