Barabanki Accident : ट्रक में घुसी तेज रफ्तार Roadways Bus, परिचालक की मौत

Barabanki Accident : ट्रक में घुसी तेज रफ्तार Roadways Bus, परिचालक की मौत

बाराबंकी, अमृत विचार : कानपुर से उतरौला जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस आगे जा रही ट्रक में पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का आधा हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में परिचालक की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसा लखनऊ गोंडा मुख्य हाइवे मार्ग पर थाना रामनगर अंतर्गत चौकाघाट रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की भोर में करीब चार बजे हुआ। संयोग ही था कि हादसे के वक्त बस में एक दर्जन यात्री ही सवार थे। सभी यात्री बाल बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक परिवहन निगम की रोडवेज बस कानपुर से उतरौला जा रही थी। भोर में करीब 4 बजे जब वह थाना रामनगर के चौकाघाट रेलवे स्टेशन के पास लखनऊ गोंडा हाईवे मार्ग पर पहुंची ही थी कि चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा।

गोंडा डिपो

जिसके चलते तेज रफ्तार बस आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। परिणाम स्वरूप बस के आधे हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में परिचालक वासुदेव दुबे (45) निवासी करनैलगंज गोंडा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल परिचालक को आनन-फानन में सीएचसी रामनगर भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के वक्त बस पर करीब एक दर्जन यात्री सवार थे। वह सभी सुरक्षित हैं। वहीं हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।  बस ड्राइवर ने बताया कि आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक ले ली जिसके चलते बस ट्रक में जा घुसी।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : स्कूल के बाहर खेल रहे बच्चे पर गिरा लोहे का गेट, मौत