अमरोहा: बछरायूं की अस्थायी गोशाला में 10 गोवंशों की मौत

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर स्टेट हाईवे किया जाम

अमरोहा: बछरायूं की अस्थायी गोशाला में 10 गोवंशों की मौत

मंडी धनौरा, अमृत विचार। बुधवार को कस्बा बछरायूं स्थित अस्थायी गोशाला में 10 गोवंशों के मृत अवस्था में मिलने की जानकारी पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता गोशाला पहुंच गए। जहां चार गोवंशों के शव मौके पर मिले। जिस पर संगठन के लोगों ने गोशाला में नारेबाजी की। सूचना पाकर उपजिलाधिकारी चंद्रकांता व पुलिस क्षेत्राधिकारी श्वेताभ भास्कर मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए।

कुछ देर बाद संदेह होने पर संगठन के लोगों ने गोशाला के सामने तालाब किनारे खाली पड़ी जगह पर खुदाई करवाई तो वहां गड्ढे में तीन गोवंशों के शव मिले। इसके अलावा तीन शव थाना क्षेत्र के गांव तोमड़ा रोड़ पर पड़े होने की जानकारी मिलने से पुलिस प्रशासन मे हड़कंप मच गया। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। जिस पर उप जिलाधिकारी चंद्रकांता व पुलिस क्षेत्राधिकारी श्वेताभ भास्कर के समझाने पर सभी लोग शांत हो गए। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बछरायूं पालिका अध्यक्ष हाजी राहत हसन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर एसडीएम चंद्रकांता को शिकायती पत्र दिया। पालिकाध्यक्ष पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद ही धरना समाप्त करने करने की बात कही। मामले में एसडीएम ने जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया। जिस पर संगठन के लोग भड़क गए और गोवंश के शव को ट्रैक्टर से ले जाकर ब्लॉक कार्यालय के सामने गजरौला-चांदपुर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर उप जिलाधिकारी चंद्रकांता व पुलिस क्षेत्राधिकारी श्वेताभ भास्कर मौके पर पहुंच गए और जाम लगा रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन कार्यकर्ता वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात पर अड़े रहे। कुछ समय बाद ही अपर जिलाधिकारी बृजेश त्रिपाठी व अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार भी मौके पर पहुंच गए और कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन वह पालिका अध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बात पर अड़े रहे। हालांकि बाद में अधिकारियों के समझाने पर जाम खोल दिया गया। जाम लगाने वालों में गोरक्षा प्रांत प्रमुख हेमंत सारस्वत, जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, जिला मंत्री विपिन शर्मा, अंकित शर्मा, कुशल चौधरी, अभिषेक कुमार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अव्यवस्थाओं के चलते हुई गोवंशों की मौत
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अस्थायी गोशाला में खुले आसमान के नीचे कीचड़ में गोवंश खड़े हुए हैं जिस कारण गोवंशों की मौत हुई है। भीषण ठंड को लेकर गोवंशों के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। गोवंशों को सूखा चारा दिया जा रहा है, जिससे गोवंश कमजोर हो रहे हैं और उनकी मौत हो रही है। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए उन पर रिपोर्ट दर्ज करने की बात पर अड़े रहे।

स्टेट हाईवे जाम से लोगों को हुई परेशानी
 गोवंश की मौत के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गजरौला मार्ग पर शाम साढ़े चार बजे जाम लगाया। इसके बाद घंटों तक वाहन जाम में फंसे रहे। जिसमें कई रोडवेज बसें भी थीं। जाम की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई।