पीलीभीत: बसपा के तीन नेताओं पर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधि पर गिरी गाज, निष्कासित
पीलीभीत, अमृत विचार। एक दिन पूर्व ही बसपा के नए जिलाध्यक्ष के रूप में एलपी सागर का मनोनयन हुआ था। इसके दूसरे ही दिन अनुशासनहीनता के आरोप में तीन नेताओं को निष्कासित कर दिया गया, जिससे खलबली मच गई।
बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष एलपी सागर ने बताया कि पूर्व जिला प्रभारी चंद्रशेखर आजाद, पूर्व देवस्वरूप आर्या और पूर्व जिलाध्यक्ष भगवान सिंह गौतम को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने और पार्टी में अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इन नेताओं को कई बार पहले भी अनुशासनहीनता के लिए चेतावनी दी जा चुकी थी। मगर इसके बावजूद उनकी गतिविधियों और कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ। इसी को देखते हुए तीनों नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: पुरानी सब्जी मंडी में गरजी जेसीबी, अतिक्रमण हटने से सालों बाद दिखी सड़क की चौड़ाई