प्रयागराज : सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने केंद्रीय सुरक्षा की मांग को लेकर दाखिल की याचिका

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद हाईकोर्ट में सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन और उनके पुत्र पूर्व विधायक रणधीर सुमन ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर आगरा में उनके आवास पर हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, मामले की निष्पक्ष जांच और केंद्रीय सुरक्षा की मांग की है। 

मालूम हो कि राज्यसभा में बहस के दौरान एक विवादित बयान के कारण सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर करणी सेना ने हिंसक प्रदर्शन किया, जिसके बाद सांसद और उनके पुत्र ने आगरा के हरी पर्वत थाने में अज्ञात भीड़ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। बता दे की उक्त घटना को लेकर पुलिस की ओर से भी एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

याचिका के अनुसार उपरोक्त घटना के बाद भी करणी सेना और अन्य राजपूत संगठनों ने सांसद को धमकी देना जारी रखा, जिस कारण सांसद ने सरकार से अपनी और अपने परिवार की उचित सुरक्षा की मांग करते हुए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, गृह मंत्री तक को पत्र लिखा, लेकिन सरकार की ओर से कोई आश्वासन या उचित सुरक्षा न मिलने के कारण उन्होंने वर्तमान याचिका दाखिल की। याचिका पर अगले सप्ताह में सुनवाई होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज : दहेज मामले पर संज्ञान लेने में 10 साल की देरी करने पर पुलिस और मजिस्ट्रेट को HC ने लगाई फटकार

संबंधित समाचार