बाराबंकी: आकाशीय बिजली गिरने से नीम के पेड़ में लगी आग, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के बनवा गांव में पिपरमेंट के खेतों में लगे एक पुराने नीम के पेड़ में आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत थाना जहांगीराबाद को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।  

थाना प्रभारी अभय कुमार मौर्य ने बताया कि नीम का पेड़ काफी पुराना था। पेड़ बीच में खोखला था, जिसमें आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के दौरान तेज कड़क के साथ एक हरे-भरे नीम के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे पेड़ में आग लग गई। थोड़ी देर के लिए लोगों में डर समा गया।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: आंधी-बारिश में एक की मौत, फसलों को नुकसान...किसान बेहाल

संबंधित समाचार